नैनीताल यूकेडी के जुझारू प्रत्याशी सुभाष कुमार ने जनसंपर्क करने के साथ कहा नैनीताल का होगा चौमुखी विकास

ख़बर शेयर करें

विधानसभा निर्वाचन 2022- नैनीताल यूकेडी जुझारू प्रत्याशी सुभाष कुमार ने जनसंपर्क अभियान की रफ्तार में तेजी लाते हुए आज रविवार को भवाली व नैनीताल में मालरोड क्षेत्र में जनसंपर्क किया और कहा कि यह राज्य की अलग लड़ाई में यूकेडी की सबसे बड़ी भूमिका निभा रही है। लिहाजा यूकेडी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो राज्य का चहुंमुखी विकास करने के साथ लोगों के सपने को साकार कर सकती है। पूर्व में रही सरकारों ने राज्य को क्या दिया है, ये किसी से छिपा नहीं है। नैनीताल शहर पूरे उत्तराखंड के साथ ही नहीं देश विदेश में जानने वाला शहर है। नैनीताल शहर में अभी तक कोई ऐसी समस्या नही, जिससे इस नगर की जनता न जूझ रही हो। बिजली, पानी , सड़क व यातायात जैसी समस्या से नगर जूझ रहा हैं। शौचालय जैसी मुकम्मल सुविधा से नगर जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि यूकेडी ही एकमात्र दल है जो जनसमस्याओं को दूर कर सकती है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वो विधायक बने तो इस नगर को ए वन सिटी बनाने में कोई कोर कसर नही छोड़ेंगे। नैनीताल की हर समस्या का निदान किया जाएगा। इस दौरान उनके पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे।

Ad Ad

You cannot copy content of this page