दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत दीक्षित की इच्छा को आगे बढ़ाने के लिए नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया की नैनीताल इकाई ने दिया अपना योगदान
नैनीताल। वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत दीक्षित की याद में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया की नैनीताल इकाई ने मुख्यालय से दूर के गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस दौरान स्कूली बच्चों समेत ग्रामीणों ने डॉक्टरों से परामर्श लिया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से करीब 150 मरीजों को परामर्श के साथ ही नि:शुल्क दवाई वितरित की।
बता दें पत्रकार प्रशांत दीक्षित की पहली पुण्य तिथि पर पटवाडांगर के ऐपाल देवता जीआईसी में स्वास्थ्य शिविर लगाया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी और किरन दीक्षित ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एनयूजे के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. गिरीश रंजन तिवारी ने कहा प्रशांत दीक्षित की प्रथम पुण्य तिथि पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कहा शिविर में जमीरा, देवीधुरा, आरूखान, जसुरा, पटवाडांगर, कूण, पापड़ी, सोलिया समेत कई गांव के ग्रामीण शिविर में पहुंचे। जिन्होंने कोरोना जांच, ब्लड प्रेशर, शुगर दांतों समेत कई जांचें करवाई। साथ ही खांसी, दमा, जोड़ों में दर्द, सांस की परेशानी समेत कई तरह के मरीजों ने डॉक्टरों से परामर्श लिया। इधर देवीधुरा के ग्राम प्रधान धर्मेंद्र रावत ने कहा इस शिविर से ग्रामीण लाभांवित हुए है। उन्होंने एनयूजे समेत स्वास्थ्य महकमे का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जोशी के साथ अन्य पदाधिकारी, ग्राम प्रधान धर्मेंद्र रावत, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख हिमांशु पांडेय, ऐपाल देवता राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हरी शंकर आर्य समेत स्कूली शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहें। पीएमएस डॉ. केएस धामी, डॉ. एमएस दुग्ताल, डॉ. अनिरुद्ध गंगोला, डॉ. अर्जुन रावल, डॉ. नेहा शर्मा, डॉ. एमएस रावत, डॉ. रूपाली रस्तोगी, पंकज, रजत गिरी, उर्मिला दास, नवदीप, जीतू व संदीप मौजूद रहे।