नैनीताल के देवांश ने जिम्नास्ट में देश भर में हासिल की छठी रैंक

ख़बर शेयर करें

अब भारत सरकार के खेल मंत्रालय से मिली स्कालरशिप

नैनीताल। नैनीताल निवासी देवांश सुयाल ने उत्तराखण्ड व नगर का मान बड़ाया है देवांश ने जिमनास्ट प्रतियोगिता की सब जूनियर कैटेगरी में देश भर में छठी रैंक हासिल की है नैनीताल के तल्लीताल निवासी पंद्रह वर्षीय देवांश ने उत्तरप्रदेश राज्य की तरफ से खेलते हुवे अब तक चार सिल्वर मेडल जीते है जिसके बाद उनका चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओ के लिये हुआ है वही उनका चयन केंद्र सरकार के खेल मंत्रालय की महत्वपूर्ण योजना खेलो इंडिया योजना के तहत भी हुआ है जो जमीनी स्तर पर टैलेंट को खोज उन्हें प्रोत्साहित कर आगे बड़ाते है सरकार की तरफ से अब उन्हें स्कालरशिप भी दी जा रही है उनके पिता राकेश सुयाल जिला बार मे अधिवक्ता व माता गृहणी उनके पिता ने बताया कि देवांश नौ वर्ष की आयु से जिम्नास्ट कर रहे है उनकी प्रारंभिक शिक्षा नगर के सैंट जोसफ स्कूल से हुई है जिसके बाद आगे उनका चयन प्रयागराज स्थित खेल गांव स्कूल में हुआ जहा अब वह दसवीं कक्षा में अध्यन कर रहे है बताया कि बचपन से ही देवांश जिम्नास्ट के प्रति आकर्षित रहा है।उनकी इस उपलब्धि पर जिला बार के अध्य्क्ष नीरज साह सचिव दीपक रुवाली उपाध्यक्ष संजय सुयाल तरुण चंद्रा मनीष कांडपाल उमेश कांडपाल शिवांशु जोशी गंगा सिंह बोरा राजेश त्रिपाठी किरन आर्या मनीष मोहन जोशी अरुण बिष्ट राजेन्द्र कुमार पाठक पंकज बिष्ट भरत भट्ट ओमकार गोस्वामी राजेश त्रिपाठी राजेश चंदोला ज्योति प्रकाश सिंह बोरा गोपाल सिंह कपकोटी पंकज कुलौरा बलवंत सिंह थलाल पंकज कुमार कैलाश ब्ल्यूटिया संजय त्रिपाठी अनिल बिष्ट नवीन पंत प्रकाश पांडेय हरीश भट्ट यशवंत सिंह बिष्ट दयाकिशन पोखरिया गिरीश बहुखंडी अनिल हर्नवाल सुभाष जोशी रवि आर्य कमल चिलवाल मुकेश कुमार अर्चित गुप्ता हेम चंद्र बोरा रमेश भट्ट शंकर चौहान संतोष आगरी मोहम्मद खुर्शीद सुनील रवि कुमार कुमार दीपक दानु नीरज निर्मल सरिता बिष्ट मुन्नी आर्य जया आर्य सहित सभी अधिवक्ताओ ने खुशी जतायी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें

👉 हमारे मोबाइल न० 7017197436 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ

👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page