डी.एस.बी.परिसर में औषधिय पौधे एवम प्राकृतिक उत्पाद पर राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस की जा रही है आयोजित

ख़बर शेयर करें

कुमाऊं विश्विद्यालय नैनीताल के शोध निदेशालय द्वारा 6 एवम् 7मार्च को औषधिय पौधे एवम् प्राकृतिक उत्पाद पर यूकोस्ट देहरादून के सहयोग से राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस डी. एस. बी.परिसर में आयोजित की जा रही है। सेमिनार का उदघाटन प्रो. एन.के.जोशी तथा गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय पर्यावरण संस्थान, कोसी कटार मल,अल्मोड़ा के निदेशक डॉ.रणवीर सिंह रावल करेगें।राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में पंतनगर विश्वविद्यालय के प्रो. ओमप्रकाश,गोविंद बल्लभ पंत पर्यावरण संस्थान , कटार मल के डॉ. आई. डी.भट्ट तथा जैव प्रौद्योगिकी भीमताल परिसर के डॉ.संतोष उपाध्याय व्याख्यान देंगे। कार्यक्रम के संयोजक प्रो.ललित तिवारी ने बताया कि सेमिनार में युवाओं को शोध के गुण सिखाए जाएंगे तथा द्वितीय दिवस में युवा अपना प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करेंगे ।

You cannot copy content of this page