डी एस बी परिसर नैनीताल में मनाया गया नेशनल एनर्जी कंजरशन डे

ख़बर शेयर करें

14 दिसंबर 2021 को केयू आईआईसी द्वारा डी एस बी परिसर में नेशनल एनर्जी कंजरशन डे मनाया गया। कार्यक्रम के शुरू में के यू आई आई सी की निदेशिका डा सुषमा टम्टा द्वारा मुख्य अतिथि सहित सभी उपस्थित जनों का अभिनन्दन और स्वागत करते हुए कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया गया। इस उपलक्ष्य में के यू आई आई सी द्वारा विद्यार्थियों के लिए पोस्टर और भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गईं जिसमें पचास प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। पोस्टर प्रतियोगिता में हर्षिता मेहता, दीक्षा कुमारी, और मोहमद रहमान ने प्रथम, द्तीय, व तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीन प्रतिभागियों ऐना डिसुजा, प्रियंका नेगी, आदित्य कोहली को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। भाषण प्रतियोगिता में ऐना डिसुजा प्रथम, मुकेश जोशी दितिय, मिथिलेश त्रिपाठी तृतीय, दीपिका बिष्ट चतुर्थ और खुशी बवेजा पंचम स्थान पर रही। सभी विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

अध्यक्षीय संबोधन में प्रो वाई एस रावत ने ऊर्जा संरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि डा गजेंद्र सिंह, वैज्ञानिक यू सक ने ऊर्जा संरक्षण के लिए वक्तिगत प्रयासों की महत्ता एवम जरूरतों को सीमित करने पर बल दिया। प्रो ललित तिवारी निदेशक शोध एवम प्रसार ने ऊर्जा संरक्षण के साथ ही विद्यार्थियों को इसमे नए शोध के आयामों पर विचार करने पर बल दिया और बताया कि ऊर्जा संरक्षण में नए आविष्कार महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में कनवीनर केयू आई आई सी डा नीलू लोधियाल, डा गीता तिवारी, डा छवि आर्या, डा नंदन, डा हर्ष चौहान, डा नवीन, श्री अनुभव मेहरा, श्री के के पांडे, सौम्या, प्रीति डोभाल, रिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस दौरान डा प्रभा पंत, वसुंधरा लोधियाल, अंजली, गीतांजली, दिशा, हिमानी इतायदी उपस्थित रहे। डा महेश आर्या द्वारा कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें

👉 हमारे मोबाइल न० 7017197436 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ

👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page