राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत नैनीताल सम्भागीय परिवहन अधिकारी नन्दन प्रसाद आर्या द्वारा टैक्सी यूनियन के चालकों को सड़क पर सुरक्षित वाहन संचालन के सम्बन्ध में दी जानकारी

ख़बर शेयर करें

नैनीताल – राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत हल्द्वानी में परिवहन विभाग द्वारा 24 जनवरी को विभिन्न सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। खालसा गर्ल्स इन्टर कॉलेज, हल्द्वानी में श्रीमती अनुभा आर्या परिवहन कर अधिकारी ने हल्द्वानी द्वारा सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यकम का आयोजन करते हुये छात्राओं को देश में घटित होने वाली सड़क दुर्घटनाओं एवं उनमें होने वाले मृतकों एवं घायलों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये बताया कि देश में प्रतिवर्ष लगभग 4.50 लाख सड़क दुर्घटनाओं में 1.50 लाख लोग अपनी जान गवाते हैं तथा हजारों कि संख्या लोग घायल / निशक्त हो जाते हैं, ऐसे में सड़क सुरक्षा नियमों कि उपयोगिता बहुत बढ़ जाती है। उनके द्वारा दोपहिया वाहनों में संचालन के दौरान चालक एवं साथी सवारी को हेल्मेट पहनने के महत्व को समझाया गया कि किस प्रकार हेल्मेट हमारी जान बचा सकता है। इसके अतिरिक्त सीट बेल्ट, शराब पीकर वाहन चलाने, मोबाईल पर बात करने, जिग-जैग ड्राईविंग करने सम्बंधी नियमों का पालन न करने पर लगने वाले जुर्माने के बारे में भी बताया गया साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में पैदल राहगीरों की भी बड़ी संख्या में मृतकों / घायलों की संख्या होने के कारण पैदल व्यक्तियों को भी सड़को पर सुरक्षित चलने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। सभी प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा शपथ भी दिलवायी गयी तथा पम्पलेंट वितरण भी किया गया। इस अवसर पर खालसा गर्ल्स इण्टर कॉलेज, हल्द्वानी के प्रधानाचार्य श्रीमती कमला शैल सहित लगभग 400 छात्रायें एवं परिवहन विभाग की ओर से कु० हंसी, श्री चन्दन सिंह दैला आदि उपस्थित रहे।दूसरी ओर श्री प्रमोद कर्नाटक, परिवहन कर अधिकारी हल्द्वानी द्वारा शेमफोर्ड सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल, हल्द्वानी के छात्रा-छात्राओं को सड़क सुरक्षा जागरूकता की जानकारी प्रदान की गई। उनके द्वारा हेल्मेट एवं सीटबेल्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई साथ ही सड़को में सुरक्षित पैदल चलने तथा यातायात नियमों का पालन करने के बारे में बताया गया। सभी प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा शपथ भी दिलवायी गयी तथा पम्पलेंट वितरण भी किया गया। इस अवसर पर शेमफोर्ड सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल, हल्द्वानी के प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टाफ एवं लगभग 200 छात्र-छात्रायें एवं परिवहन विभाग की ओर से श्री सचिन सैनी एवं श्री चन्दन सुप्याल आदि उपस्थित रहे।

परिवहन कर अधिकारी नन्दन प्रसाद आर्या द्वारा नैनीताल में टैक्सी यूनियन के टैक्सी / मैक्सी चालकों को सड़क पर सुरक्षित वाहन संचालन के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई। उनके द्वारा सीटबेल्ट पहनने, शराब पीकर वाहन न चलाने एवं ओवरलोडिंग न किये जाने के निर्देश दिये गये साथ ही सभी यात्रियों के साथ सुरक्षित परिवहन किये जाने हेतु सभी चालकों को उनकी जिम्मेदारी से भी अवगत कराया गया। इस अवसर पर चालको को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित पम्पलेंट वितरण भी किये गये। उक्त कार्यक्रम में टैक्सी यूनियन के लगभग 80 चालकों / वाहन स्वामियों सहित परिवहन विभाग के श्री प्रकाश डसीला, श्रीमती लता भट्ट एवं श्री गिरीश काण्डपाल व श्री शिवप्रकाश रावत आदि उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page