नैनीताल शहर में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय कार्यशाला का हुआ आयोजन
रंगमंच को गति प्रदान करने के लिए नैनीताल शहर में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय कार्यशाला का आयोजन दिनांक 20 मई 2023 से नैनीताल मे अदाकार नाट्य अकादमी नैनीताल, शारदा संघ एवं प्रयोगाक नैनीताल के सहयोग से संपन्न की जा रही हैं . प्रस्तुति परक कार्य शाला के दौरान सुभाष चंद्रा के निर्देशन मे नाटक साँची प्रीत तैयार किया गया हैं. नाटक विजय दान देथा की कहानी पर आधारित है, नाट्य रूपांतर अनूप त्रिवेदी, गीत हेमंत बिष्ट व अनूप त्रिवेदी, संगीत नवीन बेगाना द्वारा किया गया है.
कार्य शाला निर्देशक सुभाष चंद्रा ने बताया की कार्य शाला के दौरान नाट्य विधा के विभिन्न अयामों की जानकारी विशेषज्ञयों के माध्यम से दी जाएगी. अभिनय, संवाद अदायगी, नृत्य, वेशभूषा संरचना, शारीरिक संरचना, मंच सज्जा, मुख सज्जा, योगा आदि की विस्तारित जानकारी प्रदान की गई हैं. शारदा संघ सभागार मल्लीताल नैनीताल मे प्रति दिन कार्यशाला का आयोजन किया गया . कार्य शाला के दौरान तैयार नाट्य प्रस्तुति साँची प्रीत का मंचन दिनांक 24 को सी o आर o एस o टी o. नैनीताल के सभागार मे शाम 7 बजे से किया गया.
नैनीताल के स्थानीय समन्वयक व सहायक निर्देशक के रूप मे मदन मेहरा कार्य शाला मे जुड़े हैं. उन्होंने बताया की कार्य शाला के दौरान 30 से अधिक कलाकार जुड़े रहे.
सुभाष चंद्रा निर्देशित नाटक मे मिथिलेश पांडे, मदन मेहरा, दीपक सहदेव, मनोज कुमार, अनवर रज़ा, अमन, राहुल, योगिता, शमयिता, जीविका, लक्ष्मी, रोहन, काव्यांश, पंकज, मंथन,अमन, संजय, रवि, बबिता, कुनुद, प्रियांशु अनुष्का, सौरभ, आदि द्वारा उत्कृष्ट अभिनय किया गया. मुख सज्जा रोहित वर्मा, जावेद ने किया,
कनिका रावत राणा द्वारा नृत्य संचालन किया गया है.
प्रकाश संचालन सुनील कुमार ने किया.
नाटक दार्शकों द्वारा बेहद सराहा गया.
माननीय रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट जी ने समस्त कलाकारों की प्रशंसा करते हुए रंगकर्म को सत कर्म की संज्ञा दी.
इस अवसर पर माननीय विधायक श्रीमती सरिता आर्या, लक्ष्मण सिंह बिष्ट बटरोही जी, नारायण सिंह जतवाल, ज़हूर आलम, हरीश राणा, मंज़ूर हुसैन, महेश जोशी, इदरीस मालिक, नसीर अली, अनिल कुमार, राजेश आर्या, कौशल साह, अमित साह, अदिति, अनिल कार्की आदि उपस्थित रहे.