डीएसबी परिसर नैनीताल के नवीन चंद्र ने दी अपनी पीएचडी की अंतिम मौखिक परीक्षा, प्रो ललित तिवारी व डॉ. गजेंद्र रावत के निर्देशन में किया अपना शोध कार्य

ख़बर शेयर करें


डीएसबी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के वनस्पति विज्ञान विभाग में नवीन चंद्र ने अपनी पीएचडी की अंतिम मौखिक परीक्षा दी।ऑनलाइन माध्यम से हुई इस मौखिकी में प्रो सतीश गरकोटी जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली परीक्षक रहे नवीन ने अपना शोध कार्य प्रो ललित तिवारी तथा डॉक्टर गजेंद्र रावत यूसैक देहरादून के निर्देशन में किया ।उन्होंने डिस्ट्रीब्यूशन अवियालाबिलीटी एंड थ्रेट ऑन मेडिसिनल एंड एरोमेटिक प्लांट्स इन इंडियन अल्पाइन रीजन पर किया ।उन्होंने बुग्याल के बारे में भी बताया तथा इन पर रहे वातावरणीय प्रभाव पर जानकारी दी मौखिकी परीक्षा में विभागा ध्यक्ष प्रो एस एस बर्गली , प्रो वाई एस रावत डॉक्टर किरन बरगली डॉक्टर अनिल बिष्ट डॉक्टर नीलू लोधियाल डॉक्टर कपिल खुलबे डॉक्टर नवीन पांडे डॉक्टर हर्ष चौहान डॉक्टर प्रभा पंत सौम्या गीतांजलि वसुंधरा दिशा प्रभा कविता अर्चना सहित शोध छात्र उपस्थिति रहे

You cannot copy content of this page