रिटर्निंग ऑफिसर प्रतीक जैन द्वारा डिस्ट्रिक्ट मॉनिटरिंग कमेटी फॉर इलैक्शन में सम्मिलित सदस्यों के साथ ली बैठक, दिव्यांग मतदाता एवं 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
आज शुक्रवार 14 जनवरी को रिर्टनिंग ऑफिसर 58 नैनीताल श्री प्रतीक जैन द्वारा डिस्ट्रिक्ट मॉनिटरींग कमेटी फॉर इलैक्शन में सम्मिलित सदस्यों के साथ बैठक ली गयी। जिसमें सहायक रिटनिंग ऑफिसर 58 नैनीताल, खण्ड विकास अधिकारी बेतालघाट, खण्ड शिक्षा अधिकारी बेतालघाट, समाज कल्याण विभाग नैनीताल, सी.डी.पी.ओ. भीमताल आदि विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक में रिर्टनिंग ऑफिसर द्वारा समाज कल्याण विभाग एवं नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट 58-नैनीताल को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए दिव्यांग मतदाता एवं 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं हेतु फॉर्म 12-डी का वितरण शत प्रतिशत सुनिश्चित करते हुए वितरण उपरान्त फॉर्म 12-डी की प्राप्ति की कार्यवाही किये जाने के साथ ही ऐसे फॉर्म जो प्राप्ति उपरान्त वापस नहीं किये गये हैं का डाटा तैयार किये जाने के निर्देश
दिये गये। तथा सहायक समाज कल्याण अधिकारी, नैनीताल को दिव्यांग/शारीरिक रूप से मतदान स्थल पर उपस्थित न होने पर सक्षम न हो, को मतदान स्थल तक लाये जाने हेतु व्हील चेयर आदि आवश्यक तैयारियां पूर्व से ही पूर्ण किये जाने के भी निर्देश दिये गये। रिर्टनिंग ऑफिसर 58-नैनीताल, द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी को ऐसे मतदान केन्द्र जहां अभी तक दिव्यांग मतदाताओं हेतु रैम्प इत्यादि की व्यवस्था नहीं की
गयी हो पर स्वयं भी निरीक्षण कर कार्यदायी संस्थाओं के माध्यम से तत्काल रैम्प आदि की व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये गये। उक्त के अतिरिक्त श्री प्रतीक जैन द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को विधानसभा चुनाव-2022 के सफल एवं सुचारू संपादन हेतु सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन किये जाने के दिशा-निर्देश प्रदान किये गये।