नेहरू युवा केंद्र नैनीताल एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में समाज में ‘ जल संरक्षण एवं संवर्धन’ विषय पर भाषण संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक और हस्ताक्षर अभियान का हुआ आयोजन
आज दिनांक 26 जून 2023 को एम बी पी जी कॉलेज, हल्द्वानी में नेहरू युवा केंद्र नैनीताल एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में समाज में जन जागरूकता लाने हेतु जल संवाद का कार्यक्रम ‘ जल संरक्षण एवं संवर्धन’ विषय पर भाषण संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक और हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हल्द्वानी के विधायक श्री सुमित हीरदेश जी रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य बनकोटी जी, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपा सिंह, डॉ ज्योति टम्टा एवम नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी श्रीमती डॉल्वी तेवतिया ने कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शिप्रा कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री जगदीश नेगी जी एवं श्री चौहान लाल जी और साथ ही पर्यावरण प्रेमी एवं संरक्षक श्री चंदन नयाल जी उपस्थित रहे।
जगदीश जी एवं चंदन जी ने अपने द्वारा भवाली एवं ओखलकांडा क्षेत्र में किए गए कार्यों के बारे में बताया। और युवाओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। श्री सुमित हिरदेश जी ने जल संरक्षण पर व्याख्यान देते हुए युवाओं को बताया कि ‘जल ही जीवन है’ जल के बिना इस धरती पर सृष्टि असंभव है। इस धरती पर पेयजल 3% से भी कम शेष है , अतः हमें शुद्ध पेयजल का संरक्षण करना होगा , जिससे हम अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित जीवन व भविष्य छोड़ सकें। समाज के शिक्षित और जागरूक लोगों को जल संरक्षण में अपना व्यक्तिगत योगदान देना चाहिए तथा समाज के अन्य लोगों को भी जागरूक करना चाहिए कि वह जल के महत्व और संरक्षण को समझें। जिला युवा अधिकारी ने रहीम दास के प्रसिद्ध दोहे ‘रहिमन पानी राखिए बिन पानी सब सून, पानी गए न ऊबरे मोती मानुष चून’ से व्याख्यान का आरंभ करते हुए बताया हम पानी के बिना जीवन की कल्पना ही नहीं कर सकते, ऐसी स्थिति में हमें पानी के संरक्षण और सदुपयोग पर विशेष प्रयास करने होंगे। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपा वर्मा ने छात्राओं को अपने परिवार और आसपास के लोगों को जागरूक करने की प्रेरणा दी। इसके पश्चात समाज में जागरूकता का संदेश फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी कि गई। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वयं सेविकाओं ने बताया, कि ‘जल है तो कल है’ तथा अगर हम पानी की बर्बादी नहीं रोकेंगे तो आने वाले कल में एक एक बूंद पानी के लिए युद्ध मच जाएगा।
हमें भविष्य को देखते हुए वर्तमान में अपनी आदतों और व्यवहार में परिवर्तन लाना होगा तथा जल संरक्षण कर जल के दुरुपयोग को रोकना होगा। प्राचार्य प्रोफेसर पारुल त्यागी और महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने नुक्कड़ नाटक का अभिनय करने वाली छात्राओं के अभिनय की प्रशंसा की तथा उन्हें समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया। युवाओं और अतिथियों ने जल संरक्षण हेतु सामूहिक शपथ ली। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को नेहरू युवा केन्द्र द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित करा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रंजना जोशी, प्रकाश, सचिन आदि का विशेष सहयोग रहा।