नेहरू युवा केन्द्र, संगठन (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार ) द्वारा 15 अगस्त 2023 तक चलेगा “मेरी माटी-मेरा देश” अभियान का कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें


नेहरू युवा केन्द्र, संगठन (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार ) द्वारा 09 अगस्त, 2023 से 15 अगस्त 2023 तक मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन सम्पूर्ण भारत वर्ष में प्रत्येक ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर या किसी महत्वपूर्ण स्थान पर शहीदों के नाम लिखे शिला पलकम लगाना, अमृत वाटिका के निर्माण हेतु 75 पौधों का रोपण, मिट्टी तथा मिट्टी का दिया लेकर पंच प्रण की शपथ एवं सेल्फी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं वीर शहीदों की वीरांगनाओं / शहीदों के परिजनों का सम्मान के साथ ही माटी को नमन वीरों का वंदन कार्यक्रम किए जाने हैं।
कार्यक्रम का आयोजन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा निदेशनुसार जिला प्रशासन तथा समस्त विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारियों
द्वारा किया जाएगा। जिसमें नेहरू युवा केन्द्रों को स्वयंसेवको तथा युवा मण्डलों के माध्यम से सहयोग देने हेतु जिम्मेदारी दी गयी है। इसके पश्चात् 16-26 अगस्त तक मिट्टी यात्रा की जाएगी जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत से मिट्टी संग्रहण कर
विकासखण्ड में लायी जाएगी जहां से सभी गांवों की मिट्टी को कलश में एकत्रित कर ब्लॉक के युवाओं द्वारा नई दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ तक यात्रा की जाएगी। जिला युवा अधिकारी श्रीमती डॉल्वी तेवतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद नैनीताल की सभी ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम में युवाओं द्वारा सहयोग दिया जा रहा है। और साथ ही दिनांक 10 अगस्त 2023 को विकासखण्ड रामगढ की ग्राम पंचायत सूपी में निर्मला बिष्ट जी द्वारा ग्राम पंचायत दाडिमा में रोहित रेकवाल, ग्राम पंचायत गल्ला में चित्रा बिष्ट, विकासखण्ड धारी के दोष पानी में संजय डंगवाल, विकासखण्ड बेतालघाट में बबीता बोहरा और वही हल्द्वानी में गोलापार क्षेत्र के ग्राम जीतपुर एवं हरिपुर में प्रकाश बिष्ट द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अर्न्तगत वृक्षारोपण एवं पंच प्रण की सपथ दिलाई गयी ।

You cannot copy content of this page