ख़ास खबर-“घर की पहचान बेटी के नाम”-सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

ख़बर शेयर करें

प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पूरे प्रदेश में एक अलग अंदाज में सभी के घरों की महिलाओं को सम्मान देने की बात की है। “घर की पहचान बेटी के नाम” श्री रावत के कर कमलों से नैनीताल शहर में २७ फरवरी को अभिनव पहल की शुरुआत होगी जिसके अंतर्गत नैनीताल के घर के बाहर नेम प्लेट घर की बेटी के नाम की लगेगी । उस नेम प्लेट में कुमांऊनी ऐपण के माध्यम से महिलाओं की प्रतिभा झलकेगी साथ ही उत्तराखण्ड की महिलाओं का ऐपण प्रति रुझान बढ़ेगा। अपने उत्तराखंड की कुमाऊनी ऐपण कला जो दिन प्रतिदिन लुप्त होती जा रही हैं उससे आने वाली नई नई पीढ़ियों को इस ऐपण कला बनाने का मौका मिल सकेगा। मुख्यमंत्री जी इस का शुभारम्भ करेंगे। नैनीताल देश में प्रथम शहर बनेगा इस अभिनव पहल का । ज़िला प्रशासन का आभार जो इस मुहिम को अमली जामा पहनाने में लग चुका है । बेटी पड़ाओ बेटी बचाओ एवं मेरी बेटी मेरा स्वाभिमान के संकल्प के साथ समस्त नैनीताल का सहयोग अपेक्षित है।

You cannot copy content of this page