ख़ास खबर- अपने क्षेत्र की सभी समस्याओ का निराकरण करना मेरी प्राथमिकता है- कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य

ख़बर शेयर करें

कैबिनेट मंत्री समाज कल्याण श्री यशपाल आर्य ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोला विकास खण्ड कोटाबाग मे स्पेशल कम्पोनैंट प्लान के अन्तर्गत 67.96 लाख से नवनिर्मित 05 कक्षा-कक्ष भवन का लोकार्पण वैदिक मंत्रोें के बीच किया। क्षेत्रीय जनता, जनप्रतिनिधियों द्वारा फूल-मालाओं से मंत्री श्री आर्य व क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य का भव्य स्वागत किया। क्षेत्रीय विधायक श्री संजीव आर्य ने नये निर्मित कक्षा-कक्षों के फर्नीचर हेतु 2 लाख रूपये विधायक निधि से देने की घोषणा की।
कार्यक्रम मे जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुये श्री आर्य ने कहा कि यह मेरा क्षेत्र है और हमेशा रहेगा। क्षेत्र की जनता का दुख-दर्द एवं समस्याओं को मै अच्छी तरह से समझता हूूं। सभी समस्याओ का प्राथमिकता से निराकरण किया जायेगा। उन्होने कहा शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक, पेयजल, विद्युत आदि समस्याओं का निदान कर समग्र विकास किया जायेगा। उन्होने कहा पर्वतीय क्षेत्रों की समस्याये मैदानी क्षेत्रों से भिन्न हैं। सभी जनप्रतिनिधियों का दायित्व है कि वे क्षेत्र मे जाकर जनता व जनप्रतिनिधियों से मिल कर समस्याओं को समझ कर उनका समाधान करें। उन्होने कहा हमें जाति-धर्म व दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करने होंगे तभी सभी का विकास होगा। श्री आर्य ने कहा कि सरकार समग्र विकास के लिए गम्भीर है। मंत्री श्री आर्य व विधायक संजीव आर्य ने जनसमस्यायें सुनी व उनका निराकरण का आश्वासन दिया।
अपने सम्बोधन मे क्षेत्रीय विधायक श्री संजीव आर्य ने कहा कि मंत्री श्री यशपाल आर्य के प्रेरणा, सानिध्य, मार्गदर्शन मे क्षेत्र का समग्र विकास सम्भव हो पा रहा हैै उन्होने कहा फतेहपुर-छडा मोटर मार्ग कार्य अन्तिम चरण मे है, अमगडी-अमतोला-पातनी सडक का कार्य 8 करोड की लागत से डामरीकरण कराया गया है साथ ही रानीकोटा-देवीधुरा का डामरीकरण कराया गया है तथा आगे की सडक 4 किमी का भी डामरीकरण कार्य चल रहा है। पाण्डेगांव-तलीया मार्ग का डामरीकरण स्वीकृत कार्य का शीघ्र डामरीकरण होगा। उन्होने कहा 3.50 करोड की लागत से बाधनी मोटर मार्ग का कार्य चल रहा है। विधायक श्री आर्य ने कहा कि नौनिहालों के बेहतर शिक्षा का लगातार प्रयास किये जा रहे है वहा क्षेत्र मे पेयजल, स्वास्थ्य, सडक मे कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा क्षेत्र की सभी समस्याओ का प्राथमिकता से निराकरण किया जायेगा। विधायक श्री आर्य ने कहा बांसी हाईस्कूल हेतु 90 लाख स्वीकृत कराया है तथा कार्य प्रगति पर है। बगड विद्यालय का कार्य पूर्ण हो गया है शीघ्र लोकार्पण किया जायेगा। उन्होने कहा ओखलढूगा सडक हेतु 1.20 करोड स्वीकृत हो गये है शीघ्र कार्य प्रारम्भ होगा। कुनखेत नलकूप का कार्य पूर्ण हो चुका है शीघ्र लोकापर्ण कराया जायेगा। उन्होने कहा हम सभी जनप्रतिनिधियोें का नैतिक दायित्व है कि क्षेत्र का समग्र विकास करना। श्री आर्य ने विधायक निधि से विद्यालय के फर्नीचर हेतु 2 लाख रूपये देने की घोषणा की साथ ही स्कूल की चाहरदीवारी हेतु अगले वित्तीय वर्ष मे प्रस्तावित किया जायेगा।
ब्लाक प्रमुख रवि कन्याल कहा कि कोरोना काल मे विकास की गति थम सी गई थी अब पटरी पर आ रही है। उन्होने पर्वतीय दूरस्थ क्षेत्र मे शिक्षा,स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत,सडक के कार्य करने हेतु मा. मंत्री श्री आर्य एवं विधायक का आभार व्यक्त किया। उन्होने विद्यालय हेतु 05 कम्प्यूटर देने की घोषणा की और कहा कि सभी ग्राम सभाओं मे शौचालय सुरक्षा दिवारें भी दी जायेंगी। प्रधान विपिन भटट ने क्षेत्र की समस्याओं को मंत्री व विधायक के समक्ष रखा तथा क्षेत्र मे में मंत्री व विधायक द्वारा किये गये कार्यो की विस्तृत जानकारियां दी। प्रधानाचार्य नरेन्द्र पटवाल ने स्कूल मे फर्नीचर, खेल मैदान, विद्यालय को इन्टर तक उच्चीकरण करने सुचारू पेयजल, चाहरदीवारी की मांग रखी।



You cannot copy content of this page