(बड़ी खबर)- नैनीताल के इस क्षेत्र को देखकर पर्यटक हो रहे गदगद, आइये जानते हैं ऐसी क्या हैं खास बात…….?

ख़बर शेयर करें

नैनीताल:- उत्तराखंड का हृदय-नैनीताल जनपद में कई पर्यटन स्थल छोटी-बड़ी झीलों के कारण भी प्रसिद्ध है। जानकारी के मुताबिक अधौड़ा ग्राम सभा निवासी भवान सिंह मेहरा ने बताया की सरोवर नगरी नैनीताल से लगभग 18 किमी दूर अधौड़ा ग्राम सभा रोड जंगल कैम्प होते हुए लिंगाधार से पैदल मार्ग करीब 2 किमी दूरी पर एक खूबसूरत झरना जिसके चारों ओर पेड़ और पहाड़ो से घिरा हुआ पर्यटन स्थल स्थापित है जिसमें वहां के स्थानीय के साथ नैनीताल आने वाले कुछ पर्यटक जो देश-विदेश घूमने आते हैं वह इस सुंदर झरने को देखर गदगद होते हैं और इस स्थान पर स्नान करने के अलावा अपनी खूबसूरत तस्वीर कैमरे में कैद कर लें जाते हैं।

यह खूबसूरत झरना लोंगो को दिन-प्रतिदिन अपनी ओर आकर्षित करता जा रहा है। यंहा के अधौड़ा ग्राम सभा निवासी भवान सिंह मेहरा व स्थानीय लोंगो का कहना है की इस खूबसूरत पर्यटन स्थल को पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन सहित प्रमुखता से एक पर्यटन स्थल के रूप में चिन्हित कर विकसित करने का प्रयास करना चाहिए जिससे यंहा के स्थानीय लोगों को स्वरोजगार भी मिलेगा साथ ही जिले के पर्यटन की दृष्टि से यह झरना अपनी पहचान बना सके। इस स्थान पर कई गुफाये व पुराने मंदिर भी हैं जिनकी अपने आप में बहुत मान्यता हैं। गौरतलब हैं की यंहा तक पहुँचने के लिए आपको इस रूट से जाना होगा नैनीताल से सूखताल, बारह पत्थर होते हुए नारायण नगर, खुर्पाताल, बजून से ग्राम सभा अधोड़ा रोड में जंगल कैंप होते लिंगाधार से लगभग 2 किमी पैदल मार्ग पर स्थित हैं यह खूबसूरत झरने में लोग इस बढ़ती गर्मी में सुकून पाने के लिए इस स्थान पर पहुंच रहे हैं।


जनपद नैनीताल के अधौड़ा ग्राम सभा निवासी भवान सिंह मेहरा ने बताया की जिस स्थान पर यह झरना हैं वँहा पर रोड बेहद ख़राब हैं कभी भी किसी भी समय घटना हो सकती हैं, वहाँ के स्थानीय लोंगो ने जिला प्रशासन से सहयोग देने की अपील की हैं की इस खूबसूरत पर्यटन स्थल को पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन सहित प्रमुखता से एक पर्यटन स्थल के रूप विकसित करने के साथ आने- जाने के लिए सड़क बनाई जानी अतिआवश्यक है।

You cannot copy content of this page