अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नैनीताल प्रशासन रन फाॅर फन रेस व महिला फुटबाॅल मैच का कराया आयोजन

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी – अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला प्रशासन द्वारा रन फाॅर फन रेस व महिला फुटबाॅल मैच का आयोजन कराया गया। रन फाॅर फन रेस नैनीताल रोड़ सौरभ होटल से प्रारम्भ होकर हल्द्वानी स्टेडियम में समाप्त हुई जिसमें लगभग 300 महिला प्रतिभागियों द्वार प्रतिभाग किया गया। रेस का शुभारंभ प्रातः 7ः10 बजे मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बेला तोलिया द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया।
स्टेडियम में समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लाॅक प्रमुख हल्द्वानी श्रीमती रूपा देवी द्वारा रेस में विजेता प्रतिभागियों को नगद पुरूस्कार वितरित किये गये। रन फाॅर फन रेस में नेहा अधिकारी प्रथम, आशा बिष्ट द्वितीय व नीलम लोधियाल तृतीय स्थान पर रही। जिन्हें क्रमशः 5000, 3000 व 2000 धनराशि नगद पुरूस्कार दी गई। 10 प्रतिभागियों दीपा बिष्ट, दीप्ती जोशी, कनिष्का भट्ट, उमा पाण्डे, दिया भण्डारी, संध्या नेगी, प्रियंका बुडलाकोटी, चन्द्रा पाण्डे, भावना, प्रीति मनराल को सांत्वना पुरूस्कार एक-एक हजार साथ ही सबसे कम उम्र 08 साल की बच्ची माही व सबसे ज्यादा उम्र 55 साल की महिला प्रतिभागी मोहिता सिंह को विशेष सांत्वना पुरूस्कार एक-एक हजार नगद पुरूस्कार दिया गया। सभी प्रतिभागियों को महिला समूह द्वारा निर्मित ऑर्गेनिक होली रंग भी दिये गये। महिला फुटबाॅल प्रतियोगिता में चार टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें विजेता टीम रामनगर को नगद 5000 व उपविजेता टीम हल्द्वानी को 3000 रूपये नगद पुरूस्कार व मेडल दिये गये। प्रतिभागीयों द्वारा स्टेडियम में 08 मार्च की मानव श्रृखला भी बनाई गई।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ब्लाॅक प्रमुख श्रीमती रूपा देवी ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस में सभी को बधाई देते हुए सभी प्रतिभागियों व विजेताओं को बधाई व शुभंकामनाएं दी। उन्होने कहा कि पूरी दुनिया में हर साल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। अपने घर से लेकर देश की तरक्की में महिलाओं ने हर संभव अपना योगदान दिया है। साल के 365 दिन उनके त्याग और परिश्रम के लिए न्यौछावर किये जाए तो भी कम है मगर इस एक दिन समाज महिलाओं द्वारा की गयी हर तपस्या का सम्मान करता है। उन्होने कहा कि आज हर क्षेत्र में महिलाओं ने अपने हाथ न आजमाए है व पुरूषों से कंधे सं कंधा मिलाकर घर, समाज व देश के विकास में बराबर योगदान दे रही है।

Ad Ad

You cannot copy content of this page