कारगिल विजय दिवस के पर शहीद मेजर राजेश अधिकारी स्मारक स्थल पर व्यापार मण्डल द्वारा पुष्प अर्पित व मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि की अर्पित

ख़बर शेयर करें

नैनीताल- 26 जुलाई को समूह भारतवर्ष कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाता है। इस अवसर पर सांय 5 बजे तल्लीताल दर्शन घर स्थित शहीद मेजर राजेश अधिकारी स्मारक स्थल पर व्यापार मण्डल द्वारा पुष्प अर्पित तथा मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।अध्यक्ष श्री मारुति नंदन साह ने शहीदों को तथा उनके परिवार को नमन किया , शहीद मेजर राजेश अधिकारी के व्यक्तित्व के कुछ अनजान खासियतों से सभी को अवगत कराया। अनेक व्यापारी तथा आमजन स्थल पर एकत्र हुए और श्रद्धा सुमन अर्पित किया । महामंत्री अमनदीप सिंह आनंद ‘सनी’ ने श्रद्धांजली अर्पित की तथा सभी ने देशभक्ति के नारे लगाए । इस मौके पर उपाध्यक्ष श्री नासिर खान , कु० ममता जोशी , कोषाध्यक्ष श्री हरीश लाल , उपसचिव श्री जयंत उप्रेती , मल्लीताल व्यापार मण्डल उपाध्यक्ष श्री राजू वर्मा , पूर्व कोषाध्यक्ष श्री ललित मोहन सती , श्री नरदेव शर्मा , श्री अजय वर्मा , श्री विजय कुमार , श्री हर्ष साह , श्रीमती ललिता खत्री , श्रीमती गीता लोहानी , श्रीमती बबीता मनराल , श्री दामोदर फर्त्याल , श्री इंद्र सिंह बिष्ट , श्री मयंक शाह , श्री नीरज पांडे , श्री कमल कुमार इत्यादि मौजूद थे।

You cannot copy content of this page