आजादी के 75वें सालगिरह के उपलक्ष्य में 24 सितम्बर को नैनीताल और अल्मोड़ा में होगा कर्टेन रेज़र व उद्घाटन समारोह

ख़बर शेयर करें

आज़ादी के अमृत महोत्सव का कुमाऊँ क्षेत्र में आयोजन
15 अगस्त 2021 को भारतवर्ष ने अपनी आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश किया। भारतीय स्वतंत्रता के 75वें शानदार वर्षगांठ के शुभ अवसर पर 31 अक्तूबर 21 तक आज़ादी के अमृत महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव का उद्देश्य स्वस्थ, स्वच्छ एवं समृद्ध भारत का संदेश लोगों तक पहुँचाना है। इस महोत्सव में हमारे बहादुर, जाँबाज और वीर सैनिकों तथा स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने के साथ-साथ उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। इस मुहिम का उद्देश्य प्रगतिशील भारतवर्ष के गौरवमयी इतिहास, संस्कृति और उपलब्धियों से लोगों को परिचित करवाना है। सैनिकों के साथ-साथ कुमाऊँ क्षेत्र के स्थानीय नागरिक भी इन कार्यक्रमों
में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे। आजादी के 75वें सालगिरह के उपलक्ष्य में कर्टेन रेज़र और उद्घाटन समारोह 24 सितम्बर 2021 को नैनीताल और अल्मोड़ा में होगा। यह समारोह कुमाऊँ क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पूरे हर्षोल्लास के साथ पूरे पाँच सप्ताह तक मनाया जाएगा। 28 सितम्बर 21 को चौखुटिया से 75 सैनिकों का एक ट्रैकिंग अभियान दल
कुमाऊँ क्षेत्र के विभिन्न 75 गाँवों के लिए रवाना किया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य वीर नारियों को सम्मानित करना तथा कोविड, स्वच्छता और आज़ादी के 75वें सालगिरह के बारे में जागरूकता पैदा करना है। यह अभियान दल चौखुटिया,
द्वाराहट, भिकियासेन, सल्ट और स्यालदे के 15 गाँवों में जाकर जागरूकता अभियान का शुभारंभ करेगा।
03 अक्तूबर 2021 को ट्रैकिंग अभियान का समापन चौखुटिया में होगा। इस समापन समारोह के अवसर पर सेना के जवानों, भूतपूर्व सैनिकों और आम नागरिकों के द्वारा वृक्षारोपण अभियान के तहत 7500 पौधे लगाकर इस दिन को स्मरणीय बनाया जाएगा। इस अभियान का समापन समारोह 31 अक्तूबर 2021 को रानीखेत में स्कूली बच्चों द्वारा ट्रैकिंग, साइकलिंग कम रनिंग बायथलॉन और मोटर बाइक अभियान के साथ होगी। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। कुमाऊँ क्षेत्र के वीर सैनानियों को मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्र की रक्षा में उनकी बहादुरी और साहस के प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया
जाएगा।

You cannot copy content of this page