10 वर्षों के अधिक अनुभवी विद्वानों व उनके अनुभवों के आधार पर दिव्या एस्ट्रो प्वाइंट दिल्ली के संस्था डॉक्टरेट मानद उपाधि सम्मान पत्र मोमेंटो द्वारा इन विद्वानों को किया गया सम्मानित

ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर/दिल्ली। दिव्या एस्ट्रो प्वाइंट के अध्यक्ष एवं संस्थापक डॉ अरविंद शर्मा (दिल्ली)द्वारा दिल्ली में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया था जिस सम्मान समारोह में करीबन 19 विद्वानों ने भाग लिया था जिसमें उत्तराखंड से जेमस्टोन रत्नो पर अपना विचार प्रकट किया था। एवं रत्नो से रिलेटेड बहुत से जानकारी विद्वानों के बीच में रखा था। इसी तरह से अलग-अलग राज्यों से बहुत से अलग-अलग क्षेत्र के ज्योतिष विद्वानों ने इस सम्मेलन में अपना विचार प्रकट किया था। यहां सम्मान समारोह का आयोजन दिल्ली के कड़कड़डूमा, क्रॉस रिवर मॉल, ली चीफ, हाल में एक दिवसीय डॉक्टरेट सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों के जाने-माने करीबन 10 वर्षों के अधिक अनुभवी विद्वानों को, उनके अनुभवों के आधार पर दिव्या एस्ट्रो प्वाइंट दिल्ली के संस्था डॉक्टरेट मानद उपाधि सम्मान पत्र मोमेंटो द्वारा विद्वानों को सम्मानित किया गया था।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर(डॉ)अनिल मित्रा सीईओ, (जी एफ ए एस), डा.शेफाली गर्ग चेयरपर्सन, (जी एफ ए एस) श्रीमती गीतांजलि शर्मा प्रबंध निदेशक दिव्या एस्ट्रो प्वाइंट, गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल, के संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर लाल बहादुर राना उपस्थित रहे।
प्रोफेसर अनिल मित्रा जी ने सभी डॉक्टरेट मानद उपाधि प्राप्त करने वालों को बधाई दी डॉक्टरेट मानद उपाधि सम्मान पत्र पाने वालों में मुख्या रूप से डॉ अर्पिता दास (टैरो एंड हीलिंग) डॉ अस्मिता आचार्य (वेदिक एस्ट्रोलॉजी) डॉ यामिता राय अस्थाना (वेदिक एस्ट्रोलॉजी) दिल्ली से डॉ कंचन सिसोदिया (टैरोट और न्यूमरोलॉजी) दिल्ली से डा कृष्ण कुमार शर्मा (वेदिक एस्ट्रोलॉजी) नोएडा से डॉ बिंदु शर्मा (वेदिक एस्ट्रोलॉजी ,न्यूमरोलॉजी) डॉ शशांक दयाल (वेदिक एस्ट्रोलॉजी) उत्तराखंड के शुभोधुती कुमार मंडल जो वर्तमान में जेमस्टोन रत्नो रुद्राक्ष धार्मिक आध्यात्मिक से संबंधित प्रोडक्ट के बारे में सलाह देते हैं एवं मंडल ज्योतिष वास्तु रत्न सामग्री केंद्र के नाम से प्रतिष्ठान चलाते हैं। शुभोधुती कुमार मंडल करीबन 15 साल से भी ज्यादा समय हो गए हैं जेमस्टोन रत्नों के क्षेत्र में एवं शुभोधुती कुमार मंडल को अलग-अलग क्षेत्रों में 10 से ज्यादा इंडिया इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक के तरफ से सर्टिफिकेट मिल चुके है एवं राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के अलग-अलग संस्था इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी कॉलेज द्वारा बहुत से ऑनलाइन सर्टिफिकेट मिल चुके हैं एवं अलग-अलग संस्था द्वारा राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में अवार्ड, मानद उपाधि सम्मान पत्र द्वारा सम्मानित भी हो चुके हैं इन सब उपलब्धि को देखते हुए। शुभोधुती कुमार मंडल को जेमस्टोन रत्नों के क्षेत्र में डॉक्टरेट मानद उपाधि सम्मान पत्र दिव्या एस्ट्रो प्वाइंट के संस्थापक अध्यक्ष एस्ट्रो गुरु ‘डॉक्टर अरविंद’ द्वारा विद्वानों को डॉक्टरेट मनद उपाधि सम्मान पत्र प्रदान किया गया। एस्ट्रो गुरु डॉ अरविंद जी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि इस प्रकार के समाज मे अच्छा कार्य करने वाले को उसकी योग्यता को देखते हुए डॉक्टरेट मानद उपाधि से सम्मानित कर विद्वानों का हौसला बढ़ाते रहेंगे। और दिव्या एस्ट्रो पॉइंट भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे।

You cannot copy content of this page