नैनीताल में एक वाहन गहरी खाई में गिरने से पांच की मौत एक घायल

ख़बर शेयर करें


दिनांक 9 जून, 2022 की देर शायं, हल्द्वानी से वापस रिठा साहब  जा रहे बेलुरो संख्या यू0के-03टीए- 1102 के पतलोट से 10 कि.मी. आगे  लगभग 1 किलोमीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त की सूचना प्राप्त होती ही थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर तथा श्री प्रमोद कुमार साह सी.ओ  भवाली तत्काल मौके पर पहुंचे , दुर्घटना स्थल की भयावहता को देख श्री पंकज भट्ट एसएसपी नैनीताल ने तत्काल एस0डी0आर0एफ0 को मौके के लिए रवाना किया तथा राहत एवं बचाव कार्यों की कमान श्री हरबश सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी को सौंपी, मौके पर एस.डी.एम धारी, ए.डी.एम नैनीताल भी मौजूद रहे। उक्त वाहन में सवार 5 ब्यक्तियो की मृत्यु हो गई। तथा घायल चालक रहीश सिंह  को उपचार हेतु हल्द्वानी भेजा गया ।
शवो को निकालने का कार्य रात भर जारी रहा. एस0डी0आर0एफ0 द्वारा इन विषम परिस्थितियों में शवो को निकालने का कठिन कार्य किया,।
पुलिस द्वारा प्रातः से शवों का पंचायत नामा किया गया व डॉक्टरों की टीम द्वारा मौके पर ही शवो का पोस्टमार्टम संपन्न किया गया , शवो को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
मौके पर भीमताल विधायक श्री राम सिंह कैड़ा भी मौजूद रहे मृतकों के परिजनों से माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी महोदय ने टेलीफोन से वार्ता की,सांत्वना प्रकट की गयी। मृतक के नाम हेमा देवी 35 वर्ष पति महेश मटियाली ,ल्वाड पतलोट, राहुल ,12 वर्ष नंदन 7 वर्ष पुत्र महेश  मटियाली, बसंत सिंह पुत्र तेज सिंह 42वर्ष  तोला रैकुनी निवासी रीठा साहिब, सुरेन्द्र सिंह पुत्र भूपाल 40 वर्ष चौडा रीठा साहिब के साथ घायल में चालक रहीश सिंह रहा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें

👉 हमारे मोबाइल न० 7017197436 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ

👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page