राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में मास्टर्स फैंसिंग (तलवारबाजी) चैंपियनशिप का किया गया आयोजन

ख़बर शेयर करें


राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में आज 29 अगस्त 2021 को सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल स्थित फैंसिंग अकादमी में मास्टर्स फैंसिंग (तलवारबाजी) चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। ज्ञातव्य है कि भारत सरकार द्वारा जाने माने हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती पर हर वर्ष 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल द्वारा भी इस दिन विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। तलवारबाजी प्रतियोगिता का उद्घाटन बलूनी पब्लिक स्कूल के निदेशक एवं देहरादून जिला तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष श्री विपिन बलूनी, राज्य के वरिष्ठ खिलाड़ी एवं राष्ट्रीय एथलेटिक्स कोच रहे सरदार गुरफूल सिंह जी एवं उत्तराखंड एथलेटिक्स फेडरेशन के महासचिव श्री के.जे.एस. कलसी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर श्री विपिन बलूनी ने कहा कि सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल द्वारा खेलों के क्षेत्र में प्रतिभाओं को निखारने के लिए विद्यालय परिसर में प्रचलित खेलों के साथ ही लीक से हटकर खेलों जैसे तलवारबाजी, तीरंदाजी, खो-खो, कबड्डी आदि को बढ़ावा देने के लिए स्थान, आधुनिक उपकरण, सक्षम कोच एवं अन्य संबंधित सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
आज संपन्न तलवारबाजी प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में श्री सुधीर मालकोटी विजेता, श्री आदेश डबराल उपविजेता रहे। श्री विमल डबराल एवं श्री आनंद डोबरियाल संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में श्रीमती संतोष बिष्ट विजेता तथा श्रीमती ऊषा नेगी उपविजेता रहीं। तीसरे स्थान पर श्रीमती रीना डबराल एवं श्रीमती सुमन रहीं।
प्रतियोगिता के निर्णायक वरिष्ठ कोच एवं देहरादून फैंसिंग एसोसिएशन के महासचिव श्री प्रदीप कोठारी थे तथा संचालन श्री नरेश नयाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में खिलाड़ी, पदाधिकारी एवं खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें

👉 हमारे मोबाइल न० 7017197436 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ

👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page