ख़बर शेयर करें

श्रीमद्भागवत महापुराण का भंडारे के साथ समापन भवाली रामगढ़ ब्लॉक के हरतोला रूप सिंह धूरा में श्रीमद्भागवत पुराण का विशाल भंडारे के साथ समापन हो गया इस दौरान व्यास विपिन त्रिपाठी ने हर दिन भगवान की अलौकिक कथाओं का विस्तार से संगीतमय वर्णन किया इस आयोजन में जजमान विनोद भट्ट केशव दत्त भट्ट शंकर भट्ट जगदीश भट्ट अनूप आचार्य संत स्वामी हरिदास सीताराम महाराज शास्त्रीअनूप पडालिनी मोहन भट्ट तारा दत्त भट्ट चंदन रावत मोहन भट्ट हरीश पांडे नारायण भट्ट सहित बड़ी संख्या में आसपास के इलाकों के स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Ad Ad

You cannot copy content of this page