अस्पताल के डाॅक्टर्स रूम में रखे इलैक्टाॅनिक्स गैजेट बैग पर हाथ साफ करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी :-22 अप्रैल को वादी डा0 राहुल बिष्ट मेडिसन विभाग डा0 सुशीला तिवारी अस्पताल की तहरीर अज्ञात द्वारा डा0 सुशीला तिवारी अस्पताल में डॉक्टर्स रूम में बैग में रखे सैमसंग टेबलेट एलजी विंग मोबाईल, पावर बैंग इनटैक्स कम्पनी , पावर बैंक ओम्ब्रेन कम्पनी, रेडमी मोबाइल फोन, आईफोन चार्जर मय लीड, आईफोन लीड सी पिन लीड, स्मार्ट वॉच बिना पटे की गोल्डन रंग, पल्स ऑक्सीमीटर आदि समान चोरी कर लेना के आधार पर थाना हल्द्वानी पर एफआईआर नं0 180/24 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 प्रवीण कुमार द्वारा सम्पादित की जा रही है।

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा नैनीताल द्वारा उपरोक्त मामले का संज्ञान लेकर एसपी सिटी श्री प्रकाश चन्द्र को मामले के शीघ्र खुलासे हेतु टीम गठन करने के निर्देश पर दिये गये। क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। 

 पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की तलाश हेतु सीसीटीवी में नियुक्त हे0का0 इसराज अहमद की मदद से सीसीटीवी फुटेज खॅगालकर एवं अन्य तलाश,आस-पास पूछताछ एवं सुरागरसी-पतारसी करते हुए एफटीआई मोड रामपुर रोड हल्द्वानी से अभियुक्त को मो0सा0 हीरो स्पेलन्डर सं0 यूके 04 एएल 9652 मय चोरी किया गया बैग सहित गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को मा0न्याया0 के समक्ष पेश किया जा रहा है।

You cannot copy content of this page