नशे के इंजेक्शनो की तस्करी करते हुए दम्पत्ति को पुलिस ने 98 नशे के इंजेक्शन बरामद कर किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

नैनीताल – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट आदेशानुसार जनपद नैनीताल स्तर पर अवैध मादक पदार्थों के कारोबार की रोकथाम के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में हरबन्स सिंह अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी एवं भूपेंद्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन में नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष वनभूलपुरा के कुशल नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा 08 सितंबर को थाना क्षेत्र अंतर्गत शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने हेतु सघन चेकिंग के दौरान अभियुक्त 1- शोएब S/O आफताब R/O ढोलक बस्ती थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 25 वर्ष व 2- साजिया W/O शोएब निवासी ढोकल बस्ती थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 25 वर्ष को 49 अदद् इंजेक्शन Pheniramine Maleate Injection व 49 अदद इंजेक्शन Avil Buprenorphine injection कुल 98 अदद इन्जैक्शन वाहन संख्या— UK04L 1146 मोटर साईकिल से परिवहन करते हुए इन्द्रानगर चैक पोस्ट बनभूलपुरा से मय नगदी कुल 760/ रुपयों के साथ गिरफ्तार किया गया। नशे के इंजेक्शनों की सप्लायर करने वाले वांछित अभियुक्त अमन सिद्दीकी पुत्र आफताब सिद्दीकी निवासी उपरोक्त को धारा—29 एन.डी.पी.एस. के अंतर्गत गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर पतारसी/सुरागरसी की जा रही है।

मीडिया सेल हल्द्वानी
जनपद नैनीताल

Ad Ad

You cannot copy content of this page