प्रोफेसर डॉ विनय कांडपाल को व्यक्तिगत श्रेणी में दिया गया “वित्तीय समावेशन और साक्षरता नेतृत्व पुरस्कार 2021”

ख़बर शेयर करें

यूपीईएस देहरादून में स्कूल ऑफ बिजनेस में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ विनय कांडपाल को व्यक्तिगत श्रेणी में “वित्तीय समावेशन और साक्षरता नेतृत्व पुरस्कार 2021″ दिया गया । यह पुरस्कार डॉ कांडपाल को ” भारत वित्तीय साक्षरता सम्मेलन (#IFLC2021)” के  चतुर्थ संस्करण में प्रदान किया गया।यह चयन जूरी द्वारा किया गया  जिसमें वरिष्ठ बैंकर, सेबी, आरबीआई और एनएसई के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। यह पुरस्कार डॉ कांडपाल द्वारा उत्तराखंड में वित्तीय साक्षरता के प्रसार के लिए  डी लिट्  थीसिस , शोध पत्रों, पुस्तकों, कार्यशालाओं और कॉन्क्लेव के रूप में वित्तीय समावेशन के क्षेत्र में योगदान के लिए दिया गया। डॉ कांडपाल को यह पुरस्कार के साथ अवोक इंडिया फाउंडेशन के देहरादून उत्तराखंड चैप्टर का चेयरमैन भी बनाया गया । यह सम्मेलन का आयोजन अवोक इंडिया फाउंडेशन द्वारा किया गया । डॉ कांडपाल ऊंचापुल में रहते हैं। डॉ विनय ने इस पुरस्कार  के लिए एक्सपर्ट समिति, एवोक इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रवीण कुमार द्विवेदी, यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज देहरादून के प्रबन्धन, डीन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस का आभार व्यक्त किया ।

Ad Ad

You cannot copy content of this page