रिजल्ट- कुमाऊँ विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों का परीक्षाफल हुआ घोषित

ख़बर शेयर करें

कुमाऊँ विश्वविद्यालय के वार्षिक परीक्षा / विषम सेमेस्टर / व्यवसायिक पाठ्यक्रम मुख्य परीक्षा सत्र 2021-22 में पंजीकृत विद्यार्थियों का परीक्षाफल विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किया जा रहा है जिसमें M.A. YOGA & ALTERNATIVE THERAPIES 3 SEMESTER 2021 MBA EXECUTIVE 3 SEMESTER 2021 MJMC 3 SEMESTER 2021 B.Sc. 3td Year 2022 ( RLSM Jaspur and Shri Sai Sikshan Sansthan Jaspur ) MBA Integrated 3 SEMESTER 2021 MBA Integrated 5 SEMESTER 2021 के कक्षाओं में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध परिसर / महाविद्यालय / संस्थानों में पंजीकृत विद्यार्थी जिनके द्वारा परीक्षा आवेदन पत्र भरा गया था , का परीक्षाफल विश्वविद्यालय की वैबसाईट www.kuntl.net के माध्यम से घोषित किये जा रहे हैं । उक्त विषय एवं सेमेस्टर से सम्बन्धित विद्यार्थी परीक्षाफल विश्वविद्यालय की वैबसाईट में लॉग इन करने के पश्चात अपना अनुक्रमांक / पंजीकरण संख्या / ईमेल अथवा मोबाईल नम्बर एवं पासवर्ड के साथ अपने अंकाउण्ट में लॉगिन कर अपने पंजीकृत मोबाईल पर प्राप्त ओटीपी के माध्यम से परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते है । साथ ही परिसर / महाविद्यालयों के लॉगिन अकाउण्ट पर भी परीक्षा परिणाम उपलब्ध कराया जा रहा है । जो विद्यार्थी कतिपय कारणों से लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं वे अपने परिसर / महाविद्यालय से सम्पर्क कर परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं । इसके अतिरिक्त ऐसे विद्यार्थी जिनका परीक्षा आवेदन फार्म व परीक्षा आवेदन शुल्क विश्वविद्यालय को ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त नहीं हुआ है उनका परीक्षाफल विश्वविद्यालय द्वारा रोका गया है ।

यह भी पढ़ें -  बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एवं कार्यपालक अध्यक्ष मनोज तिवारी मुख्य होंगे अतिथि
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page