जनपद नैनीताल में आई इस रिक्त पद के लिए भर्ती, न्यूज़ को पूरा पढ़े और जल्द करें आवेदन ?

ख़बर शेयर करें


नैनीताल- अपर सचिव, न्याय एवं अपर विधि परामर्शी उत्तराखण्ड शासन, देहरादून के पत्र
08 मई, 2023 के द्वारा सहायक संख्या 2 / ना. व. – L/XXXVI-A-1/2023-04 ना.व. / 2022 अभियोजन अधिकारी के रिक्त एक पद के सापेक्ष आबद्ध नामिक अधिवक्ता ( फौजदारी ) के पद पर पुनः आबद्धता हेतु सम्यक विचारोपरान्त विधि परामर्शी निर्देशिका के अध्याय – 8 के अन्तर्गत नामिका अधिवक्ताओं के रूप में 01 वर्ष अथवा सहायक अभियोजन अधिकारी की नियमित नियुक्ति, जो भी पहले हो, तक अस्थायी रूप से आबद्ध किये जाने का निर्णय लिया गया है। जनपद नैनीताल में रिक्तियों / मांग के विवरणानुसार इच्छुक एवं योग्य अधिवक्ता, जिनका कम से कम विधि व्यवसाय में ( फौजदारी मामलों ) पाँच वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हो चुका हो, के आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं यह नियुक्ति पूर्ण रूप से अस्थाई होगी तथा किसी पूर्व सूचना राज्य सरकार द्वारा सम्बन्धित अधिवक्ता को बिना पूर्व सूचना दिये समाप्त की जा सकती है। ऐसे नामिका अधिवक्ता को न्याय विभाग, उत्तराखण्ड शासन द्वारा प्रचारित फीस देय होगी। आवेदन पत्र जिला कार्यालय, नैनीताल के न्याय सहायक अनुभाग से प्राप्त किये जा सकते हैं, प्रकाशन होने की तिथि से 10 दिन के अन्दर आवेदन पत्र जिला कार्यालय नैनीताल में जमा कर सकते है ।

You cannot copy content of this page