रीइमाजीनिंग यूथ स्किल्स इं पोस्ट पंडेमिक ” विषय पर राष्ट्रीय ऑनलाइन क्विज का हुआ आयोजन

ख़बर शेयर करें

राजकीय महाविद्यालय भतरोंजखान, अल्मोड़ा ने 15 जुलाई 2021 विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य पर स्टार्टअप इकोसिस्टम के तत्वाधान में ऑनलाइन राष्ट्रीय ई- क्विज आयोजित की – 308 प्रतिभागियों को ई – सर्टिफिकेट निर्गत किए गए इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित ‘ रीइमाजीनिंग यूथ स्किल्स इं पोस्ट पंडेमिक ” विषय को ध्यान में रखते हुए 15 जुलाई 2021 विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य पर स्टार्टअप इकोसिस्टम के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय भतरोजखान, अल्मोड़ा ने जागरूकता हेतु राष्ट्रीय ऑनलाइन क्विज आयोजित की गई ।
अल्मोड़ा विश्वविद्यालय से सम्बद्ध राजकीय महाविद्यालय भतरोंजखान ,अल्मोड़ा द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर संरक्षक प्राचार्य सीमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं नोडल अधिकारी स्टार्टअप इकोसिस्टम डॉ केतकी तारा कुमैयया के नेतृत्व में एक राष्ट्रीय ऑनलाइन प्रश्नोततरी प्रतियोगिता आयोजित की गई।
नोडल अधिकरी स्टार्टअप इकोसिस्टम एवम् समन्वयक डॉ केतकी तारा कुमैयया ने बताया इस में देशभर से 308 प्रतिभागियों ने भाग लिए । इसमें प्राध्यापको, शोधार्थियों,सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं अन्य क्षेत्रों से सम्बद्ध बुद्धिजीवियों ने विभिन्न विश्ववि्यालयों एवम् कॉलजो से भागीदारी की । इसमें उत्तराखण्ड समेत पुडुचेरी ,अंडमान निकोबार ,मणिपुर , हरियाणा ,राजस्थान, ओडिशा , तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश , मध्य प्रदेश ,कर्नाटक, ,असम ,आंध्र प्रदेश,पंजाब , दिल्ली , गुजरात ,उत्तरप्रदेश से प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया । सभी प्रतिभागियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए ई- सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया

You cannot copy content of this page