रिजल्ट- कुमाऊँ विश्वविद्यालय के परीक्षा सत्र 2022 के विद्यार्थियों का परीक्षाफल हुआ घोषित
कुमाऊँ विश्वविद्यालय के परीक्षा सत्र 2022 में पंजीकृत विद्यार्थियों की स्पेशल बैक परीक्षा का B.A. 1st Semester (Special Back), B.A. 2nd Semester ( Special Back), B.A. 3rd Semester ( Special Back), B.A. 4th Semester (Special Back), B.A. 5th Semester ( Special Back), B.A. 6th Semester ( Special Back) परीक्षाफल
विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किया जा रहा है। उपरोक्त कक्षा में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध परिसर / महाविद्यालय / संस्थानों में पंजीकृत विद्यार्थी जिनके द्वारा परीक्षा आवेदन पत्र भरा गया था, का परीक्षाफल विश्वविद्यालय की वैबसाईट www.kuntl.net के माध्यम से घोषित किया जा रहा हैं। उक्त विषय एवं सेमेस्टर से सम्बन्धित विद्यार्थी परीक्षाफल विश्वविद्यालय की वैबसाईट में लॉग इन करने के पश्चात अपना अनुक्रमांक / पंजीकरण संख्या / ईमेल अथवा मोबाईल नम्बर एवं पासवर्ड के साथ अपने अंकाउण्ट में लॉगिन कर अपने पंजीकृत मोबाईल पर प्राप्त ओ०टी०पी० के माध्यम से परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते है। साथ ही परिसर / महाविद्यालयों के लॉगिन अकाउण्ट पर भी परीक्षा परिणाम उपलब्ध कराया जा रहा है। जो विद्यार्थी कतिपय कारणों से लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं वे अपने परिसर / महाविद्यालय से सम्पर्क कर परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त ऐसे विद्यार्थी जिनका परीक्षा आवेदन फार्म व परीक्षा आवेदन शुल्क विश्वविद्यालय को ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त नहीं हुआ है उनका परीक्षाफल विश्वविद्यालय द्वारा रोका गया है।