“रन टू लिव” संस्था पढ़ाई एवं खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रदान करती है स्कॉलरशिप,जिससे छात्रों का बढ़ता है आत्मबल

ख़बर शेयर करें

नैनीताल- एलआईसी शाखा कार्यालय में “रन टू लिव” संस्था के माध्यम से दो छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान की गई।
ये स्कॉलरशिप स्वर्गीय श्री धीरेन्द्र पांडेय जी(राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त) की स्मृति में अमरीका निवासी उनकी पुत्री श्रीमती सलिला पांडे द्वारा पढ़ाई एवम खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को दी जाती है।
नैनीताल के उदयीमान ताइकोंडो खिलाड़ी मनीष मंडल एवं हल्द्वानी की छात्रा कुमारी पूजा बिष्ट को 12, 12 हजार रुपए के चेक प्रदान किए गए। मनीष की गैरहाजिरी में उनकी माता श्रीमती गीता मंडल ने “रन 2 लिव” संस्था के वरिष्ठ सदस्य श्री किशोर गुणवंत के हाथों चेक प्राप्त किया। संक्षिप्त कार्यक्रम में संस्था के सदस्य श्री सतीश चन्द्र जी ने सभी का आभार जताया और कहा कि इस तरह के कृत्यों से समाज में सकारात्मक बदलाव आता है।
कार्यक्रम में संस्था के सचिव हरीश तिवारी सहित शाहिद रहमान, डी एन नैनवाल, विनोद पंत, रविकांत राजू, दीपक पांडे, लक्की तिवारी, मीना आर्या, खजान डंगवाल, मनीष कुमार, बालम मेहरा, गिरधर ढेला, मनमोहन शाह एवम वैभव भट्ट शामिल रहे।

You cannot copy content of this page