रिजल्ट-विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक एवं स्नातकोत्तर की परीक्षाओं के परिणाम हुए घोषित, छात्रों ने किया बेहतर प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि विश्वविद्यालय की स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाओं के परिणाम घोषित किये जा चुके हैं। कुलपति प्रो भंडारी ने कहा कि परीक्षा परिणाम घोषित करने में मूल्याकन केंद्रों एवं विभिन्न महाविद्यालयों, परीक्षकों की भूमिका महत्पूर्ण रही है। उन्होंने सबके प्रयासों की सराहना की।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो सुशील कुमार जोशी ने बताया कि विश्वविद्यालय की पूर्व में स्नातक एवं स्नातकोत्तर सेमेस्टर की आयोजित की गई परीक्षाओं का परीक्षाफल विश्वविद्यालय द्वारा जारी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय का परीक्षा परिणाम 84 प्रतिशत रहा है और स्नातक एवं स्नातकोत्तर सेमेस्टर तृतीय में 82 प्रतिशत विद्यार्थी अगले सेमेस्टर हेतु प्रोन्नत हुए हैं। विश्वविद्यालय के समस्त संकायों के अंतर्गत विभिन्न विषयों का परीक्षाफल घोषित किया जा चुका है।
प्रो सुशील कुमार जोशी ने आगे बताया कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा द्वारा विभिन्न द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टरों की परीक्षाओं हेतु आवेदन आमंत्रित कर दिए गए हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 8 सितंबर,2022 रखी गयी है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो सुशील कुमार जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ssju.in में जाकर परीक्षाओं हेतु अतिशीघ्र आवेदन कर लें। ताकि परीक्षाएं आयोजित कर नवीन सत्र का सुचारू रूप से संचालन हो सके।

Ad Ad

You cannot copy content of this page