एस0ओ0एस0 विलेज भीमताल का सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल इमरान मौ0 खान ने किया निरीक्षण

ख़बर शेयर करें

भीमताल- माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल व माननीय जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल श्री राजेन्द्र जोशी के निर्देशानुसार सिविल जज (सी0डि0)/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल इमरान मौ0 खान द्वारा शुक्रवार को एस0ओ0एस0 विलेज भीमताल का निरीक्षण किया गया। एस0ओ0एस0 विलेज भीमताल के छात्रावास में रह कर अनाथ बच्चे शिक्षा ग्रहण करते है। निरीक्षण के दौरान सचिव द्वारा एस0ओ0एस0 विलेज भीमताल में बच्चों से मुलाकात की गयी, सिविल जज द्वारा बच्चों को पढ़ाई के महत्व के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शाॅर्टकट नहीं होता। सफलता एवं लक्ष्य प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियो को अनुशासन, दृढ़ इच्छा संकल्प, आत्म विश्वास के साथ ही कठिन परिश्रमी होना चाहिए। श्री खान ने बच्चों को पोक्सो अधिनियम के बारे में जानकारी भी दी गयी। सिविल जज श्री खान द्वारा पूछने पर बच्चों द्वारा खानपान, रहन-सहन आदि से सम्बन्धित कोई समस्या नही बतायी गयी। निरीक्षण के दौरन एस0ओ0एस0 विलेज भीमताल के प्रबन्धक आशुतोष होता ने मास्क व सेनिटाईजर उपलब्ध कराने तथा स्टाफ वैक्सीनेशन कराने के लिए कहा गया। जिसके सम्बन्ध में सिविल जज द्वारा पत्र पे्रषित करने को कहा गया। निरीक्षण के दौरन एस0ओ0एस0 विलेज साफ-सुथरा पाया गया।

You cannot copy content of this page