गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण गंगा नदी के दो धाराओं के बीच में प्लेज की खेती कर रहे कुछ लोग तथा उनके जानवर फंसे

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार। उप जिलाधिकारी लक्सर को आज प्रातः 9ः00 बजे पुलिस चैकी प्रभारी बालावाली थाना खानपुर, तहसील लक्सर द्वारा सूचना दी गई थी कि बालावाली क्षेत्र में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण गंगा नदी के दो धाराओं के बीच में प्लेज की खेती कर रहे कुछ लोग तथा उनके जानवर फंस गए हैं तथा गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है जिस कारण उन्हें रेस्क्यू कर निकाला जाना अत्यंत आवश्यक है।
सूचना प्राप्त होते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए आपदा कंट्रोल रूम हरिद्वार, पुलिस कंट्रोल रूम हरिद्वार तथा पुलिस कंट्रोल रूम रूड़की को सूचना दी गई तथा जल पुलिस तथा एस0डी0आर0एफ0 की टीम को मय फोर्स तथा नाव व राफ्ट के साथ भेजने, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड रुड़की गंगनहर उत्तर प्रदेश को भी नदी का जलस्तर बढ़ने की सूचना देते हुए  गंगा नदी के जल स्तर को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही के लिए सूचित किया गया।
राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, अग्निशमन आदि भी को मौके पर पहुंचे।
त्वरित कार्यवाही करते हुए एसडीआरएफ तथा जल पुलिस के सहयोग से लगभग 75 से अधिक लोगों को तथा उनके छोटे जानवरों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया। उल्लेखनीय है कि सभी लोग उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तथा जहां यह फंसे हुए थे उसका अधिकांश क्षेत्र उत्तर प्रदेश की सीमा के अंतर्गत है। इसी तथ्य को मध्यनजर रखते हुए एसडीएम बिजनौर तथा एसडीएम नजीबाबाद को  मौके से ही सूचना दी गई कि अपनी टीमों को सक्रिय कर दें।
मौके पर श्री शैलेंद्र सिंह नेगी उप जिलाधिकारी लक्सर के साथ श्री विवेक कुमार पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्सर, श्री प्रदीप चैहान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर, श्री आशीष नेगी, प्रभारी थानाध्यक्ष खानपुर, श्री आशीष शर्मा चैकी प्रभारी गोवर्धनपुर, श्री उपेंद्र सिंह बिष्ट चैकी प्रभारी बालावाली, श्री सिताब सिंह राजस्व निरीक्षक खानपुर, श्री फैजान खान, श्री सचिन कुमार, श्री अंजू कुमार, श्री पंकज कुमार राजस्व उपनिरीक्षक आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें

👉 हमारे मोबाइल न० 7017197436 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ

👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page