सचिव शैलेश बगौली, एमडी नरेंद्र भण्डारी व डीएम धीराज गर्ब्याल ने देर रात मल्लीताल बड़ा बाजार व रिक्शा स्टैंड का किया निरीक्षण

ख़बर शेयर करें

नैनीताल 18 सितंबर 2021 – जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल की सराहनीय पहल से नैनीताल शहर के स्वरूप में मल्लीताल रिक्सा स्टैण्ड, ओपन एयर थियेटर तथा खड़ी बाजार में पहाड़ी वास्तुकला एवं परम्परागत निर्माण शैली के रूप में चल रहे निर्माण का जायजा शहरी विकास सचिव शैलेश बगौली, कुमाँऊ मंडल विकास निगम के एमडी नरेंद्र भण्डारी व संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन, सर्वप्रिय कंसल, चंदन जोशी के साथ अन्य अधिकारी ने देर रात करीब 12 बजे औचक कार्यो का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने श्री बगौली को चल रहे निर्माण की विस्तृत जानकारी दी। जिलाधिकारी गर्ब्याल की पहल पर विभिन्न स्थानों के सौन्दर्यकरण के अन्तर्गत खड़ी बाजार, ओपन एयर थियेटर तथा मल्लीताल स्टैण्ड का पहाड़ी वास्तुकला शैली में निर्माण किया जा रहा है। जिसमें दुकानों के फ्रन्ट एवं एलीवेशन पर सागरा फटबार शैली का पत्थर लगाया जा रहा है तथा रास्ते के निर्माण में ग्रेनाइट कोबल पत्थर का उपयोग किया जा रहा है।
जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने कहा कि शहर के विभिन्न स्थानों का सौन्दर्यकरण कार्य पहाड़ी शैली में किया जा रहा है जिससे राज्य की वास्तु कला की छटा बिखरेंगी और बाहर से आने वाले पर्यटक पहाड़ी वास्तु कला से परिचित होंगे व शहर के विभिन्न स्थान पर्यटकों को पहले की अपेक्षा और अधिक सुन्दर व आकर्षक दिखायी देंगे। उन्होंने बिजली, पेयजल, सीवर लाइन तथा बरसाती पानी की निकासी हेतु अण्डरग्राउण्ड सर्विस लेन इस प्रकार विकसित की जाये कि भविष्य में रोड को किसी भी प्रकार की क्षति नही होने दी जाएगी । उन्होंने खड़ी बाजार में क्षतिगस्त ड्रेनेज सिस्टम को चैक करने के निर्देश अधिशासी  अधिकारी को दे दिये।

You cannot copy content of this page