हिंदी विभाग में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ.माया गोला वर्मा का ‘आयाम सम्मान -2023’ के लिए हुआ चयन

ख़बर शेयर करें

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा (उत्तराखण्ड) के हिंदी विभाग में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉक्टर माया गोला वर्मा का गोरखपुर, उत्तर प्रदेश की विमर्श केंद्रित संस्था “आयाम” ने ‘ आयाम सम्मान -2023’ के लिए चयन किया है। यह सम्मान डॉक्टर माया गोला वर्मा को उनकी कविताओं के लिए दिया जा रहा है। अब तक उनके तीन कविता संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं- चीनी नमक और नीम, कविता संग्रह, समय साक्ष्य प्रकाशन, देहरादून से ; चयनित कविताएं: माया गोला, न्यू वर्ल्ड पब्लिकेशन, नई दिल्ली से और उपाधियां लौटाती हूं ,न्यू वर्ल्ड पब्लिकेशन,नई दिल्ली से प्रकाशित हुआ है। गौरतलब है कि न्यू वर्ल्ड पब्लिकेशन,नई दिल्ली ने अपनी महत्त्वपूर्ण श्रृंखला “समकाल की आवाज़” के तहत 2023 में , उनकी कविताओं का चयन किया था। इस वर्ष उन्हें उनकी कविताओं के लिए आयाम सम्मान दिया जा रहा है। पिछले वर्ष यह सम्मान हिंदी के महत्त्वपूर्ण कवि अरुण आदित्य जी को दिया गया था।

Ad Ad

You cannot copy content of this page