नैनीताल कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल में आशा फाउण्डेशन द्वारा ब्रेस्ट कैंसर विषय पर सेमिनार का किया आयोजन
डी0एस0बी परिसर,नैनीताल कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल मेंआशा फाउण्डेशन द्वारा ब्रेस्ट कैसंर विष्य पर सेमिनार का आयोजन किया । सेमिनार आशा फाउण्डेशन की टीम जिसमें प्रर्वतक तथा अध्यक्ष् डॉ0आशा शर्मा, डॉ0 लोपा मुद्रा रॉय, डॉ0गीतिका गंगोला ने ब्रेस्ट कैंसर विषय पर व्याख्यान दिया तथा बताया कि ब्रेस्ट कैंसर मात्र केवल महिलाओं से संबिधंत नही है बल्कि यह पुरूषों में भी पाया जाता है लेकिन इसकी गति पुरुषों में कम तथा महिलाओें में अधिक होती है। ब्रेस्ट कैंसर से नियमित व्यायाम, संयमित तथा संतुलित भोजन एव दिनचर्या से बचा जा सकता है तथा समय.समय पर स्क्रीनिंग करते रहने से इस भंयकर बीमारी से बचाव हो सकता है। यदि समय से ब्रेस्ट कैंसर का पता चल जाए तो उसका उपचार संभव है । यदि किसी को ब्रेस्ट कैंसर हो भी जाता है तो परिवारजन द्वारा उसका विशेष, ख्याल रखकर एवं सकारात्मकता से इस बीमारी से लडकर जीता जा सकता है। इसके अतिरिक्त विशेसज्ञों द्वारा विद्यार्थियों विशेष्कर छात्राओं से प्रत्यकक्ष संवाद किया तथा बताया गया कि कोई भी शारिरिक परिवर्तन होने पर उस विषय पर बात करनी चाहिए तथा स्क्रीनिंग करवाते रहना चाहिएद्,जागरुकता सबसे बडा हथियार है। कायर्क्रम का संचालन प्रो0 ललित तिवारी निदेशक
शोध एवं प्रसार कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा किया गया तथा कायर्क्रम में विशेष सहयोग डॉ0विजय कुमार समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा किया गया।
कायर्क्रम में प्रो0संतोष् कुमार, प्रो0नीता बोरा शशर्माद्, प्रो0 इन्दु पाठक ,प्रो0 ज्योति जोशी ,प्रो0 अर्चना श्रीवास्तवद्,प्रो0लता पाण्डे,डॉ0 प्रियांक रूवाली, डॉ0नीलू लोधियाल, डॉ0सुषमा टम्टा, डॉ0नवीन पाण्डे, डॉ0नन्दन मेहराद,डॉ0 आशीष तिवारी, डॉ0 अनिल बिष्ट, डॉ0 आशीष मेहता,डॉ0संजय घीडियाल,डॉ0छवि आर्या ,डॉ0मैतली नारायणद्,डॉ0प्रभा पंत,डॉ0हर्ष चौहान, डॉ0बिजेन्द्र लाल, डॉ0प्रदीप कुमार, डॉ0नन्दन बिष्ट, श्री कुन्दन बिष्ट इत्यादि तथा एवं लगभग 150 विद्यार्थी उपस्थित रहें।