युवाओं में मतदाता पहचान पत्र बनाने की होड़


लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ में जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं स्वीप नैनीताल के आदेशानुसार प्राचार्य प्रोफेसर डॉ.ललित मोहन पाण्डे ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को मतदाता सूची में पंजीकरण कराने के लिए मतदाता पंजीकरण शिविर का आयोजन महाविद्यालय में किया। कैम्पस एम्बेसडर डॉ. गीता तिवारी ने विद्यार्थियों को अपने निकटतम बूथों और बीएलओ के माध्यम से अन्य लोगों को भी 30 नवंबर से पूर्व तक पंजीकरण कराने की जानकारी प्रदान दी। शिविर में बीएलओ दीना हल्दूचौड़ दीपा बिष्ट और बीएलओ सिंघलफार्म बच्चीधर्मा विमला पंत ने 12 से अधिक महाविद्यालय छात्र-छात्राओं एवं दर्जनों अभिभावकों और स्थानीय लोगों के फार्म-6, फार्म -7, फार्म -8 को आवश्यक दस्तावेजों के साथ पूर्ण भरकर जमा कराए। कैम्पस एम्बेसडर डॉ.हेम चन्द्र पाण्डे ने युवाओं में वोटर कार्ड के प्रति उत्साह और जागरूकता का नया संचार किया। शिविर में महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं और स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें
👉 हमारे मोबाइल न० 7017197436 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ
👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

समाचार UK उत्तराखंड तथा देश विदेश की ताज़ा खबरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है जो ख़बरों को जन-जन तक प्रसारित करने का प्रयासबद्ध है।