एसएसपी पंकज भट्ट नैनीताल ने ई-चौपाल के माध्यम से क्षेत्रीय जनता से हुए रूबरू, देखिए यह वीडियो………

ख़बर शेयर करें

नैनीताल- आज दिन गुरुवार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट नैनीताल द्वारा मुक्तेश्वर क्षेत्र की सम्मानित जनता (विशेषकर राजस्व क्षेत्रों जैसे बबीयाड, धारी आदि से नियमित पुलिस क्षेत्र में सम्मिलित हुए ग्रामों) के साथ ई-चौपाल का आयोजन किया गया। ई-चौपाल के माध्यम से सभी लोगों से समस्याएं जानी गई और जनता के सुझावों को विशेष प्राथमिकता देते हुए प्रभावी कार्ययोजना के तहत कार्य किए जाने हेतु आश्वस्त किया गया। चौपाल के दौरान महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें मुक्तेश्वर की स्थानीय जनता द्वारा नैनीताल पुलिस की इस ऑनलाइन चौपाल की पहल का स्वागत किया गया तथा नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी पुलिसिंग तथा सुरक्षा प्रदान करने हेतु थाना पुलिस के कार्यों की सराहना की गई। जनता द्वारा बताया गया कि थाना क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों का आवागमन लगा रहता है और काफी संख्या में रेढी, ठेले, फेरीवालों और अन्य कार्यों के लिए लोग बाहर से आते हैं। जिस कारण चोरी तथा अन्य अपराधों की संभावना बनी रहती है। थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर को निर्देशित किया गया है कि पीएसी तथा सरहदीय थानो से अतिरिक्त पुलिस बल प्राप्त कर अभियान चलाकर मुक्तेश्वर क्षेत्र में संचालित सभी होटल, ढाबों, निर्माणाधीन स्थलों तथा रेढी, ठेले, फेरीवालों का सत्यापन कर लिए जाए तथा उन्हें कार्ड भी वितरित करें। सत्यापन न करने /उल्लंघनकर्ताओ के विरुद्ध पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करें। जनता द्वारा भटेलिया तथा पदमपुरी क्षेत्र में जाम व पार्किंग के संबंध में भी समस्या रखी गई। चूंकि मुक्तेश्वर एक महत्वपूर्ण पर्यटन क्षेत्र है। वाहनों का लगातार मूवमेंट लगा रहता। थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर को पार्किंग हेतु चिन्हित स्थलों सरगाखेत तथा मोहनबाजार के पास की अध्यावधिक स्थिति ज्ञात करने तथा पार्किंग स्थलों के क्रियान्वयन के लिए प्रशाशन से भी उचित समन्वय बनाने के निर्देश दिए गए हैं। पदमपुरी में यातायात सुचारू रखने के लिए अतिरिक्त होमगार्ड भी तैनात करें। बताया गया कि मुक्तेश्वर के पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण लगातार सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि पहाड़ी क्षेत्रों में चलने वाले वाहनों के लिए हिल ड्राइविंग लाइसेंस की अवधारणा को विकसित किया जाय। जिससे कि कुशल चालक ही पहाड़ी यात्रा करें और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जाय। क्षेत्राधिकारी भवाली को निर्देशित किया गया है कि इन पहाड़ी क्षेत्र की सड़कों की स्थिति का सर्वे भी कर लें। तीव्र गति/दुर्घटना संभावित स्थलों में गति नियंत्रण के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग के सहयोग से रंबल स्ट्रिप भी लगवाई जाए जिससे सड़क दुर्घनाओं में अंकुश लगाया जा सके। जनता द्वारा बताया गया कि नाबालिकों तथा लोगों द्वारा तेज गति से वाहन चलाया जाता है जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में पुलिस को सक्रिय कर यातायात प्रबंधन हेतु चेकिंग अभियान चलाएं, उल्लंघन कर्ताओं विशेषकर नाबालिकों के विरुद्ध चलानी कार्रवाई अवश्य करें। नाबालिको के परिजनों को भी इस ओर जागरूक करें। स्थानीय लोगों से अपील की गई कि अवैध नशे की बिक्री के संबंध में तत्काल स्थानीय पुलिस और एडीटीएफ़ के नंबर पर सूचना दें। नैनीताल पुलिस द्वारा नशे की अवैध बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है तथा नशे की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम भी आवश्यक हैं। सीओ भवाली तथा थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर को निर्देशित किया गया कि स्थानीय स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में महत्वपूर्ण विषयों नशे, यातायात नियमों, साइबर अपराध जैसे ज्वलंत मुद्दों के प्रति बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों को सेमिनार, गोष्ठी के मध्यम से जागरूक करें। महिला सुरक्षा के दृष्टिगत उत्तराखंड पुलिस ऐप डाउनलोड करवाएं तथा अधिक से अधिक महिलाओं का गौरा शक्ति में पंजीकरण भी कराएं। थाना पुलिस की टीमें लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहे। सभी से आग्रह किया गया कि नैनीताल पुलिस के सोशल मीडिया पेजों से भी ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े। जिससे जनता हेतु जारी पुलिस अपडेट जैसे यातायात डाइवर्जन व महत्वपूर्ण सूचना का आदान प्रदान तथा जनता की समस्याओं का भी समाधान त्वरित रूप से किया जा सके। एसएसपी के निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार जिले को नशा मुक्त बनाने, सुगम यातायात प्रबंध करने, जन जागरूकता फैलाने और महिलाओं की सुरक्षा हेतु कार्य किया जा रहा है। ई चौपाल के दौरान श्री नितिन लोहानी सीओ भवाली, श्री महेश जोशी थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर, श्री कृष्णा बिष्ट व्यापार मंडल अध्यक्ष, श्रीमती कंचन, बीटीसी मेंबर पदमपुरी, श्री गणेश डंगवाल, व्यापार मंडल सदस्य, श्री दीपेंद्र नौला, व्यापार मंडल समेत थाना पुलिस तथा मुक्तेश्वर क्षेत्र की सम्मानित जनता विशेकर नए नियमित पुलिस क्षेत्र की स्थानीय जनता मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page