महत्वपूर्ण- नैनीताल नगर में होने जा रहे श्री नंदा देवी महोत्सव 2022 की महत्वपूर्ण बैठक हुई समपन्न

ख़बर शेयर करें

नैनीताल- आज दिन रविवार 21 अगस्त को श्री नंदा देवी महोत्सव 2022 के तैयारियों के सम्बंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत के गई। जिसमें नैनीताल शहर के गणमान्य लोंग की उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष मनोज साह द्वारा की गई। सभा के सचिव जगदीश बवाड़ी द्वारा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष श्री नंदा देवी महोत्सव 2022 के लिए राज्य सरकार से निवेदन किया गया महोत्सव को राज्य मेला घोषित की जाए। बैठक में प्लास्टिक को पूर्ण रूप से प्रतिबंध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वृद्धजन, / बुजुर्गों को माता के दर्शन हेतु अलग से व्यवस्था की जाएगी। मोबाइल टॉयलेट की पूर्ण व्यवस्था की जाएगी। कीचड़ से बचने के लिए रोड़ी व बजरी की व्यवस्था की गई। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सहायता हेतु दुकानों के मध्य उचित दूरी बनाए जाएंगे। जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी न हो। नैनीताल नगर में पूर्ण साज – सज्जा व्यवस्था की जाएगी। महोत्सव को सफल बनाने हेतु शासन, प्रशासन व जनता द्वारा सहयोग लिया जाएगा। स्थानीय कलाकारों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्राथमिकता दी जाएगी।स्कूली बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव में डोला , कदली वृक्ष सोभा यात्रा तथा मंदिर परिसर में मातृशक्ति महिलाओं द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जाएगा। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि गोपाल सिंह रावत, शांति मेहरा, डॉ महेंद्र पल, डॉ मनोज बिष्ट, डॉ रमेश पांडेय, जगदीश लोहनी, आनन्द बिष्ट, मुन्नी तिवारी, सरस्वती खेतवाल,विश्वकेतु वैद्य, रेखा त्रिवेणी, अरविंद पडियार, सभासद मोहन नेगी, तारा राणा, भगवत रावत, सुरेश चंद्र, कैलाश रौतेला, सी एल साह, मोहन कांडपाल व सभा के सभी सम्मानित सदस्यों की उपस्थिति रही।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 वॉट्स्ऐप पर समाचार ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक-फॉलो करें

👉 हमारे मोबाइल न० 7017197436 को अपने ग्रुप में जोड़ कर आप भी पा सकते है ताज़ा खबरों का लाभ

👉 विज्ञापन लगवाने के लिए संपर्क करें

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page