सीएम त्रिवेन्द्र सिह रावत जनपद नैनीताल में 19 फरवरी को लगभग 17 करोड के कार्यो का करेंगे शिलान्यास व लोकार्पण

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी – सूबे के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिह रावत दो दिवसीय 18 व 19 फरवरी को जनपद में आ रहे है। कार्यक्रम स्थलों का जनसम्पर्क अधिकारी मा. मुख्यमंत्री विजय बिष्ट द्वारा अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने बताया कि एफटीआई में 18 फरवरी को मा. मुख्यमंत्री सायं 5 बजे पहुचकर कार्यकर्ताओं के साथ एफटीआई सभागार में संवाद करेंगे तथा शताब्दी भवन क्राफेंस हाॅल जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। श्री बिष्ट ने एफटीआई अधिकारियों को सभागार व शताब्दी भवन कांफ्रेस हाल मे सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के साथ ही साफ-सफाई, सुचारू विद्युत व्यवस्था व माइक आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री श्री रावत 19 फरवरी शुक्रवार को प्रात 10 बजे से 11 बजे तक सर्किट हाउस मे अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे, इसके उपरान्त 11ः30 बजे से 1 बजे तक उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय परिसर में 4 करोड 27 लाख की लागत से निर्मित उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय में द्वितीय चरण मंे निर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे साथ ही लगभग 17 करोड के कार्यो का शिलान्यास करेंगे। श्री बिष्ट ने मुक्त विश्वविद्यालय कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुये कार्यक्रम स्थल पंडाल मे समुचित व्यवस्थायंे एवं प्रेस वार्ता हेतु स्थान सुनिश्चित कराने के साथ ही अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश विश्वविद्यालय प्रशासन को दिये।


You cannot copy content of this page