खास खबर-कांस्टेबलों ने अपनी जान जोखिम में डालकर मकान में लगी आग बुझाकर निभाया “मित्र पुलिस” का फर्ज

ख़बर शेयर करें


आज दिन गुरुवार 13 अप्रैल को समय लगभग 15: 25 बजे शाम को अचानक शार्ट सर्किल के चलते बमेठा बंगर खीमा,हल्दूचौड़ ग्राम सभा में नरेश चंद दुम्का पुत्र हीरा बल्लभ दुम्का निवासी बमेठा बंगर खीमा के मकान के ऊपरी फ्लोर में शार्ट सर्किट से आग लग जाने से एलॉट्रॉनिक इक्विपमेंट्स में आग लग जाने की सूचना डायल 112 को सूचना दी गई मौके पर तत्काल सिटी पेट्रोल यूनिट पुलिस कर्मियों/चौकी हल्दूचौड़ पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचकर अपनी जान को जोखिम में डालकर फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पूर्व ही आग पर काबू पा लिया और आग को बुझा दिया तथा एक बड़ी घटना होने से रोका गया । स्थानीय जनता द्वारा पुलिस के तत्काल मौके पर पहुॅचकर बडी घटना होने से रोके जाने पर उत्तराखंड जनपद नैनीताल मित्र पुलिस की प्रशंसा एवं आभार व्यक्त किया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक जगदीप सिंह नेगी चौकी प्रभारी हल्दुचौड, कांस्टेबल किशन नाथ , कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल गोविंद सिंह।

You cannot copy content of this page