खास खबर- कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने घटगाड़ नाले से टैक्सी स्टैण्ड तक तटबंध सुदृढ़ीकरण कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण, जनवरी 2023 तक कार्य पूर्ण करने के दिये निर्देश
धारचूला-मंडलायुक्त कुमाऊं दीपक रावत ने विकासखंड धारचूला में काली नदी के दायें पार्श्व पर स्थित घटगाड़ नाले से टैक्सी स्टैण्ड तक तटबंध सुदृढ़ीकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। मंडलायुक्त द्वारा कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग के अधिकारियों से तटबंध सुदृढ़ीकरण कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी ली गयी! उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तटबंध सुदृढ़ीकरण कार्य को माह जनवरी 2023 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त द्वारा पूछे जाने पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि काली नदी पर कुल 985 मीटर तटबंध दीवार बनायी जा रही है जिसमें से 232 मीटर दीवार बनकर तैयार हो गयी है तथा 360 मीटर सीसी ब्लाक भी बनकर तैयार हो गया है।
निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता सिंचाई विकास श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता सिंचाई वीके सिंह आदि उपस्थित थे।