एसएसपी नैनीताल ने शहर के निजी व्यवसायिक मालिकों के साथ की बैठक कर, दिए यह महत्वपूर्ण सुझाव
आज दिन शुक्रवार को एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट, द्वारा हल्द्वानी कोतवाली के मीटिंग हाल में हल्द्वानी शहर के निजी उपक्रमों तथा व्यवसायिक मालिकों के साथ बैठक कर सभी व्यापारी समूहों को व्यापक सुरक्षा मापदंडों को अपनाने के लिए महत्पूर्ण सुझाव दिए गए तथा थाना प्रभारियों को भी आवश्यक कार्यवाही करने के लिए आदेशित किया गया। अपनी दुकानों एवम् अनुष्ठानों में अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाएं। उन्हें समय समय पर चेक करते रहें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या घटना पर सतर्कता बरतें तथा उनके बारे में स्थानीय पुलिस को तत्काल सूचित करें। दुकानों के आसपास अनावश्यक अतिक्रमण करने वालों को हटाने की कार्यवाही भी की जाएगी। सुरक्षा के लिए दुकानों में चौकीदारों को नियमित रूप से स्थानीय पुलिस द्वारा चेक किया जाएगा। सभी व्यापारियों को अपनी अपनी दुकानों तथा अनुष्ठानों में लगे सीसीटीवी को निरंतर चलायमान हालत में रखने की अपील की गई। शहर में कई जगहों पर नाबालिक बच्चे मोटरसाइकिल से स्टंट करते पाए जाते हैं। थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि डायल 112 तथा चीता मोबाइल पार्टियों को लगातार मोबिलाइज रखें। क्षेत्र में नियमित रूप से वाहन चेकिंग करते रहें। तथा उल्लंघन कर्ताओं के विरुद्ध चलानी कार्यवाही करें। बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही भी निरंतर जारी रखें। थाना क्षेत्र में गस्त और चिता मोबाइल पार्टियों को व्यवसायिक अनुष्ठानों के आस पास भी प्रभावी और सक्रिय रखें। मीटिंग के दौरान हरबंस सिंह , एसपी सिटी हल्द्वानी, भूपेंद्र सिंह धोनी, सीओ हल्द्वानी, थाना प्रभारी तथा सर्राफा व्यापारी, इलेक्ट्रॉनिकस व मोबाइल दुकानों के मालिक तथा अन्य व्यापारी समूह मौजूद रहे।