वर्ल्ड विडाउट लाइब्रेरी थीम पर ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का किया गया सफल आयोजन

ख़बर शेयर करें

कुमाऊं विश्वविद्यालय डी एस बी कैंपस के पुस्तकालय एवम् सूचना विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों द्वारा आज वर्ल्ड विडाउट लाइब्रेरी थीम पर एक आनलाइन क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया जिसमें अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय दिल्ली विश्वविद्यालय इग्नू, गवर्न्मेंट पी.जी कॉलेज बागेश्वर दून पब्लिक स्कूल, जॉर्ज ब्राउन कॉलेज(कनाडा ) लेम्बटोन कॉलेज (कनाडा)
,गंगशील आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज ,महात्मा ज्योतिभा रोहिलखंड विश्वविधलाया, एएमयू, दून यूनिवर्सिटी, दिल्ली विश्वविद्यालय, के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम दुईतीय स्थान अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और तृतीय स्थान पर कुमाऊं विश्वविद्यालय की निहारिका उप्रेती रही। प्रतिभागियों को सोध निदेशक प्रोफेसर ललित तिवारी एवम विभागाध्यक्ष डॉ सुचेतन शाह ने सर्टिफिकेट प्रदान किए। विभाग के अध्यापकों कुमारी फरजाना अजीम श्री हेम धौलाखंडी एवम श्रीमती दीपा राणा ने थीम पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। कार्यकर्म में शोध एवम् प्रसार निदेशक प्रो.ललित तिवारी ने कहा कि पुस्तक मानवीय सभ्यता की अंत घोतक है तथा बिना के ज्ञान संभव नहीं है। पुस्तकालयों व्यक्तित्व निर्माण तथा ज्ञान, विज्ञान , साहित्य वाणिज्य सृ‌जन में भूमिका महत्वपूर्ण है। विभागाध्यक्ष डॉ सुचेतन शाह ने विद्याथियों को अपने आशीर्वचन दिए। प्रतियोगिता के संचालक मोहमद राजा, सैफ खान, ममता तिवारी एवम राजेश रावत आदि रहे।

You cannot copy content of this page