सोशियल एक्सलेरेशन संस्था व सांई संस्कार फाउंडेशन ने 250 से अधिक बच्चों को जी.आई.सी ढोलीगांव में बांटी पाठ्य सामग्री

ख़बर शेयर करें

ओखलकांडा/ ढोलीगांव- सभी लोग अपने बच्चों को शिक्षित बनाकर भविष्य में शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में बड़ा आदमी बनना चाहते हैं लेकिन कई लोगों के सामने आर्थिक स्थिति बाधा बन जाती है । गरीबी के कारण उनके बच्चे पढ़ाई से वंचित रह जाते हैं ऐसे ही बच्चों की मदद कर रहा है कालकाजी दिल्ली की सांई संस्कार फाउंडेशन और सोशियल एक्सलेरेशन संस्था ने राजकीय इंटर कॉलेज ढोलीगांव के 300 से अधिक छात्र-छात्राओं को कॉपिया, स्टेशनरी,पेंसिल, रबड़, कटर बांटा। संस्था की ओर से दी गई शिक्षण सामग्री हेतु संस्थाध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट ने सांई संस्कार फाउंडेशन के अध्यक्ष कीर्ति मदान जी व तुषार मदान जी का आभार जताते हुए कहा कि बांटी गई सामग्री छात्र छात्राओं को प्रेरणा प्रदान करेगी। विद्यालय के शिक्षक नरेश बिनवाल ने सांई संस्कार फाउंडेशन और सोशियल एक्सलेरेशन संस्था के पदाधिकारियों एवम् उपस्थित गणमान्य जनों का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजेंद्र गिरी, समाजसेवी मदन सिंह बोरा, केशर सिंह चम्याल, कृष्णा आर्या, ममता आर्या,सुनीता, शंकर सिंह बोरा, संजीव कुमार सिंह, निर्मल जोशी, नरेंद्र राठौर, बी सी तिवारी, राहुल, तारादत्त वारियल, जगदीश जोशी, दिव्यांग सशक्तिकरण एसोसिएशन के चंपावत जिले के जिला अध्यक्ष हिम्मत सिंह सिंगवाल , एस एम सी अध्यक्ष बसन्त बल्लभ लोहनी,पी टी ए अध्यक्ष डुंगर सिंह नौलिया,आन सिंह फर्त्याल, ग्राम प्रधान कमल पांडे , ग्राम प्रधान श्रीमती विजेता बिष्ट ने सामग्री वितरण में सहयोग किया एवम कार्य की शोभा बढ़ाई कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक नरेश बिनवाल ने किया ।

You cannot copy content of this page