कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अर्पित की गई स्वच्छांजलि

ख़बर शेयर करें

आज 1 अक्टूबर 2023 को सुबह 10 बजे कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन, डीएसबी परिसर नैनीताल एवं जेसी बोस परिसर भीमताल में स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को स्वच्छांजलि अर्पित की गई।

स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता प्रदर्शित करते हुए प्रशासनिक भवन में कुलसचिव श्री दिनेश चंद्रा के नेतृत्व में, डीएसबी परिसर नैनीताल में परिसर निदेशक प्रो० नीता बोरा के नेतृत्व में एवं जेसी बोस परिसर भीमताल में डॉ० ऋषेन्द्र कुमार व डॉ० जगमोहन रौतेला के नेतृत्व में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान के तहत विश्वविद्यालय के अधिकारीयों, प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं स्वयंसेवियों ने पॉलिथीन, प्लास्टिक बोतल, कांच की बोतल,प्लास्टिक के रैपर तथा अन्य कूड़ा एकत्र कर डस्टबिन में डाला गया।

इस अवसर पर कुलसचिव श्री दिनेश चंद्रा ने कहा कि स्वच्छता अभियान को केवल एक दिन की मुहिम न माने, बल्कि इसे निरंतर व्यवहार में लाकर अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं। साथ ही अपने आस पास के क्षेत्र की सफाई कर राष्ट्रपिता को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें।

स्वच्छता अभियान में डॉ० विजय कुमार, उप कुलसचिव श्री दुर्गेश डिमरी, निजी सचिव कुलपति श्री एल०डी० उपाध्याय, डॉ० डी०एस० परिहार, डॉ० हिरदेश शर्मा, श्री पी०एस० बिष्ट, श्री सी०एस० पंत, श्री कैलाश जोशी, श्री प्रकाश भाकुनी, पंकज भट्ट, उत्कर्ष बिष्ट, देव मिश्रा, हिमांशु मेहरा, हेमा रैखोला, तुषार भंडारी, मनमोहन, मोहित गोयल तथा विशन चंद आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

You cannot copy content of this page