एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा धारकोट में स्थित मालचंद देवता मंदिर परिसर में चलाया गया स्वच्छता अभियान

ख़बर शेयर करें

राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा, धारमंडल टिहरी गढ़वाल की एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित किए गए विशेष शिविर के पंचम दिवस पर एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम धारकोट में स्थित मालचंद देवता मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत दांडी मार्च विषय पर ग्राम धारकोट से ग्राम बंगद्वारा तक रैली का आयोजन किया गया। बौद्धिक सत्र में डॉ आराधना बंधानी द्वारा लैंगिक असमानता विषय पर अपना विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया गया! उसके बाद द्वितीय व्याख्यान में अमित कुमार जी द्वारा खेल एवं व्यायाम की महत्ता विषय पर अपना विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया गया! इसके पश्चात डॉ सुमिता पंवार द्वारा स्वयं सेवियो हेतु बौद्धिक सत्र से संबंधित प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें समस्त एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा समूहवार प्रतिभाग किया गया! कार्यक्रम में महाविद्यालय के श्री जितेंद्र शाह, श्री प्रताप राणा, श्री सुरेंद्र आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad

You cannot copy content of this page