टीएचडीसीआईएल पावर ग्रिड को हराकर पहुंचा फाइनल में

ख़बर शेयर करें



ऋषिकेश- टीएचडीसीआईएल पावर ग्रिड को हराकर 25वीं अंतर केंद्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रमों की तीन दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में पहुचा| वहीं दूसरे सेमी फाइनल में भाखडा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) व सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (SJVNL) के बीच कांटे की टक्कर चल रही है |
उल्लेखनीय है कि 17 से 19 मार्च, 2021 तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार, (MOP) सहित कुल 9 टीमें प्रतिभाग कर रही है जिनका विवरण इस प्रकार हैः केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (CEA), भाखडा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB), एनएचपीसी (NHPC) , पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (POWERGRID), सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (SJVNL), दामोदर वैली कॉरपोरेशन (DVC), रूरल इलैक्ट्रिफेकेशन कॉरपोरेशन (REC), तथा आयोजक टीम – टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (THDCIL)।
श्री विजय गोयल, निदेशक (कार्मिक) टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने पॉवर स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड विद्युत मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित की जा रही वॉलीबॉल प्रतियोगिता का 17 मार्च, 2021 को श्री आर. के. विश्नोई, निदेशक (तकनीकी) एवं अन्य गणमान्यों की उपस्थिति में उद्धाटन किया ।

डा. ऐ. एन, त्रिपाठी, उप महाप्रबन्‍धक (कॉरपोरेट संचार) द्वारा जारी-9412962882

You cannot copy content of this page