बड़ी खबर:- शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययरनत विद्यार्थियों के स्कॉलरशिप को लेकर आया यह महत्वपूर्ण अपडेट

ख़बर शेयर करें


जनपद के शिक्षण संस्थानो ने वर्ष 2023-24 वर्ष के संचालित कोर्स का सम्बद्वता प्रमाण पत्र वर्तमान तक समाज कल्याण विभाग को उपलब्ध नहीं करायें हैं 15 अपै्रल 2024 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिला समाज कल्याण अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने कहा है कि शैक्षणिक संस्थानों द्वारा वर्ष 2023-24 संचालित कोर्स का सम्बद्वता प्रमाण पत्र उपलब्ध नही कराया है 15 अपै्रल तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययरनत छात्र-छात्रायें छात्रवृत्ति से वंचित रह जाने पर सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित संस्थान का होगा।

उन्होंने कहा कि जनपद के शिक्षण संस्थान वासुदेव कालेज ऑफ ला लामाचौड, एमआईटी कुमाऊ लामाचौड,जय अरिहन्त हल्द्वानी, रिनेसा कालेज होटल मैनेजमेंट पीरूमदारा, बिरला इन्स्टीट्यूट भीमताल,ट्रिनिटी इन्स्टीट्यूट गोरापडाव,इंस्प्रेशन कालेज काठगोदाम, पाल कालेज आफ नर्सिंग हल्द्वानी,लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय, एमबीपीजी महाविद्यालय हल्द्वानी,डीएसबी कैम्पस नैनीताल तथा पीएनजी पीजी कालेज रामनगर द्वारा वर्ष 2023-24 के संचालित कोर्स के सम्बद्वता प्रमाण पत्र समाज कल्याण विभाग को वर्तमान तक उपलब्ध नही कराये हैं। उन्होंने सभी शिक्षण संस्थानों से 15 अपै्रल तक सम्बद्वता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दियें है।

   

You cannot copy content of this page