बड़ी खबर-पर्यटक 5 से 7 अप्रैल तक नहीं ले पाएंगे नैनीताल की सुंदर वादियों का नजारा,आइये जानते हैं क्यों ?

ख़बर शेयर करें

सरोवर नगरी नैनीताल में आने वाले पर्यटक अब कुछ दिनों तक रोपवे ट्रॉली के माध्यम से नैनीताल की सुंदर वादियों का लाभ तीन दिन तक नही ले सकेंगे। कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से संचालित केबिल कार का आनंद नहीं ले पाएंगे। कुमाँऊ मंडल विकास निगम केबिल कार के मैनेजर शिवम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि निगम प्रबंधन केबिल कार की मरम्मत करा रहा है। निगम के महाप्रबंधक एपी बाजपेयी ने बताया कि केबिल कार की अर्ध वार्षिकमेंटेनेंस 5 से 7 अप्रैल तक की जाएगी। बाजपेई के मुताबिक 8 अप्रैल दिन शुक्रवार से तय समय के मुताबिक केबिल कार का संचालन पुन:शुरु कर दिया जाएगा। नैनीताल भ्रमण पर आने वाले पर्यटक नगर के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करने के साथ केबिल कार में सवारी के माध्यम से नैनीताल की सुंदर वादियों का नजारे लेते है और अपनी तस्वीरों को कैमरे में कैद करके ले जाते हैं। यहां पर प्रत्येक दिन लगभग करीब 500 से अधिक पर्यटक के साथ स्थानीय लोंग केबिल कार का आनंद लेते हैं।

Ad Ad

You cannot copy content of this page