बड़ी खबर- पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्यवाही में 1 किलो 825 ग्राम चरस की खेप के साथ दो चरस तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

नैनीताल- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देशन मे जनपद नैनीताल स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/सेवन के विरुद्ध अभियान प्रचलित है। जिसके अनुपालन में एसपी सिटी हल्द्वानी एवम क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में आज थानाध्यक्ष बनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी एवं प्रभारी एसओजी नैनीताल श्री नंदन सिंह रावत के नेतृत्व में गठित थाना पुलिस एवं SOG पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए दिनांक 28 जून की रात्रि 02 चरस तस्करों में राजेश प्रसाद S/O सुन्दर लाल, R/O ग्राम धानाचूली रौल जंगल थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल उम्र 19 वर्ष, विजय विश्वास, पुत्र गौरंग विश्वास निवासी-शिवलालपुर चुंगी पवर्तीय प्लाईवुड फैक्ट्री के पीछे थाना रामनगर जनपद नैनीताल, उम्र 24 वर्ष को गोला बाइपास रोड वन विभाग बैरियर के ठीक सामने थाना वनभूलपुरा के कब्जे से क्रमशः 720 ग्राम चरस व 1.105 किलोग्राम चरस कुल 1 किलो 825 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
जिस संबंध में उपरोक्त दोनों अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना वनभूलपुरा में 203/2022, धारा 8/20 एनडीपीएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। दोनों अभियुक्त गणों को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत भेजा जायगा। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी, उ0 नि0 नन्दन सिह – SOG प्रभारी, उ0नि0 सादिक हुसैन,कानि0 58 भूपेन्द्र जेष्ठा, कानि0 868 मुन्ना सिह (थाना बनभूलपुरा), कानि0 11 सीपी अशोक रावत, – SOG, कानि0 67 कुन्दन कठायत- SOG,कानि0 भानू प्रताप- SOG इनके द्वारा कार्य को अंजाम दिया गया।

You cannot copy content of this page